ETV Bharat / state

Chapra News: 'दहेज लेकर आओ तब रखेंगे'.. बड़ी से रिश्ता तय हुआ.. छोटी बहन से कराई थी शादी, अब घर से निकाला - सारण में अनोखी शादी

छपरा में परिजनों ने षड्यंत्र रचकर अपनी दिव्यांग बेटी की शादी लड़की के होने वाले जीजा से करा दी. दूल्हा आया तो था बड़ी बहन से शादी करने लेकिन घर वालों ने एन वक्त पर लड़के को बंधक बना कर उसकी शादी छोटी बेटी से करा दी और अपनी ही बेटी पर गलत आरोप मढ़ दिया. अब नव विवाहित जोड़ा थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा है...

छपरा में षड्यंत्र रच दूल्हे की कराई गई शादी
छपरा में षड्यंत्र रच दूल्हे की कराई गई शादीरा में षड्यंत्र रच दूल्हे की कराई गई शादी
author img

By

Published : May 5, 2023, 1:57 PM IST

Updated : May 5, 2023, 2:37 PM IST

परिजनों ने षड्यंत्र रच दिव्यांग बेटी से कराई दूल्हे की शादी

छपराः बिहार के छपरा में बीते गुरुवार को एक शादी की काफी चर्चा हो रही थी, जिसमें परिजनों द्वारा बताया गया था कि साली ने मंडप में ही जीजा से जबरदस्ती शादी रचा ली और बड़ी बहन बैठी रह गई, बताया गया था कि छोटी बहन अपने ही जीजा से प्यार कर बैठी थी. लेकिन इस कहानी में अब नया मोड़ आ गया है. इस घटना के बाद नव दंपती थाने पहुंचे और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई, पीड़ित दूल्हे ने बताया कि लड़की के परिजन द्वारा ये सब दिव्यांग बेटी की शादी के लिए षड्यंत्र के तहत किया गया है और इसका आरोप लड़की पर मढ़ दिया गया. उन दोनों में कोई प्रेम प्रसंग नहीं था.

ये भी पढ़ेंः Chapra News: बड़ी बहन के लिए आई थी बारात, लेकिन छोटी बहन से दूल्हे ने रचा ली शादी.. जानें क्या है माजरा

छोटी बहन को देखकर भड़क गया दूल्हाः दरअसल पूरी घटना मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव की है. छपरा शहर के बिनटोली निवासी जगमोहन महतो के पुत्र राजेश कुमार की बारात ससमय भभौली गांव पहुंची. दुल्हन रिंकू कुमारी के पिता रामु बिन ने अपने दरवाजे पर अपनी श्रद्धा व क्षमता के अनुसार बारातियों की खूब आवभगत की. बैंड बाजे के साथ हंसी खुशी द्वार पूजा की रस्म पूरी हुई. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जयमाला की प्रक्रिया पूरी की गई. रात के लगभग ग्यारह बजे आंगन में कन्या निरीक्षण के बाद बड़ी बहन के साथ शादी के बजाय दूल्हा छोटी बहन को देखकर भड़क गया. सराती और बाराती के बीच जमकर गुत्था-गुत्थी हुई.

दिव्यांग बेटी की जबरन कराई शादीः इसी बीच लड़की वालों ने दूल्हे समेत रिश्तेदारों को आंगन में बंधक बनाकर लात घूसों से जमकर पीटा. अफरा-तफरी में भागे कुछ बारातियों ने किसी तरह घटना की सूचना मांझी थाना पुलिस को दी और भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने परिजनों और दूल्हे से बात की. बाद में दोनों पक्षों के अलावा दुल्हन ने भी अपनी छोटी बहन पुतुल कुमारी जो दिव्यांग है, उसके साथ दूल्हा राजेश कुमार को शादी करने की हामी भर दी. पंचायती के बाद पुलिस की निगरानी में रस्म अदायगी कर छोटी बहन के साथ दूल्हे की शादी कराकर बारातियों को सकुशल विदा कर दिया गया.

दूल्हे के परिजनों ने दोनों को घर से निकालाः इस विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन जब घर पहुंचे तो लड़के के परिजनों ने दोनों को घर से निकाल दिया. वर पक्ष का आरोप है कि उनके बेटे की दुल्हन की छोटी बहन से जबरन शादी कराई गई है. विवाह में गए चढ़ाए गई ज्वेलरी बाइक, मोबाइल सहित कई महंगे सामान कन्या पक्ष द्वारा रख लिया गया. जबरन शादी कराने की वजह दुल्हन की छोटी बहन का दिव्यांग होना बताया जा रहा है. दूल्हा राजेश ने पुलिस को बताया कि कन्या की छोटी बहन से प्रेम प्रसंग का कोई मामला नहीं है, उसकी शादी जबरन कराई गई है वहीं दुल्हन की छोटी बहन पुतुल ने भी पुलिस के सामने कबूल किया कि उसकी शादी घर वालों ने जबरन जीजा से करा दी, क्योंकि वो दिव्यांग थी और इसका आरोप भी उसी पर लगा दिया गया, जबकि वो शादी करने को तैयार नहीं थी.

"हमारी शादी घर वालों ने जबरदस्ती कराई है, हमारा कोई प्रेम प्रसंग नहीं था. मेरा पैर टेढ़ा है. अब ससुराल वालों ने भी निकाल दिया है. कहते हैं दहेज लेकर आओ तब रखेंगे"- पुतुल कुमारी, दुल्हन की छोटी बहन

"मेरी शादी बड़ी बहन से तय हुई थी लेकिन शादी के दिन हमलोग को लड़की वालों ने बंधक बनाकर जबरन छोटी बहन से शादी करा दी. मैंने कहा कि में छोटी वाली से शादी नहीं करुगां जिससे तय हुआ है उसी करेंगे. लेकिन इन लोग नहीं माने और छोटी बहन से शादी करा दी. अब मेरे घर वाले भी हमलोग को नहीं रख रहे, कहते हैं जो गहना कपड़ा चढ़ाए थे वो सब लेकर आओ. लड़की वालों ने सब कुछ ले लिया है"- राजेश कुमार, पीड़ित दूल्हा

परिजनों ने षड्यंत्र रच दिव्यांग बेटी से कराई दूल्हे की शादी

छपराः बिहार के छपरा में बीते गुरुवार को एक शादी की काफी चर्चा हो रही थी, जिसमें परिजनों द्वारा बताया गया था कि साली ने मंडप में ही जीजा से जबरदस्ती शादी रचा ली और बड़ी बहन बैठी रह गई, बताया गया था कि छोटी बहन अपने ही जीजा से प्यार कर बैठी थी. लेकिन इस कहानी में अब नया मोड़ आ गया है. इस घटना के बाद नव दंपती थाने पहुंचे और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई, पीड़ित दूल्हे ने बताया कि लड़की के परिजन द्वारा ये सब दिव्यांग बेटी की शादी के लिए षड्यंत्र के तहत किया गया है और इसका आरोप लड़की पर मढ़ दिया गया. उन दोनों में कोई प्रेम प्रसंग नहीं था.

ये भी पढ़ेंः Chapra News: बड़ी बहन के लिए आई थी बारात, लेकिन छोटी बहन से दूल्हे ने रचा ली शादी.. जानें क्या है माजरा

छोटी बहन को देखकर भड़क गया दूल्हाः दरअसल पूरी घटना मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव की है. छपरा शहर के बिनटोली निवासी जगमोहन महतो के पुत्र राजेश कुमार की बारात ससमय भभौली गांव पहुंची. दुल्हन रिंकू कुमारी के पिता रामु बिन ने अपने दरवाजे पर अपनी श्रद्धा व क्षमता के अनुसार बारातियों की खूब आवभगत की. बैंड बाजे के साथ हंसी खुशी द्वार पूजा की रस्म पूरी हुई. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जयमाला की प्रक्रिया पूरी की गई. रात के लगभग ग्यारह बजे आंगन में कन्या निरीक्षण के बाद बड़ी बहन के साथ शादी के बजाय दूल्हा छोटी बहन को देखकर भड़क गया. सराती और बाराती के बीच जमकर गुत्था-गुत्थी हुई.

दिव्यांग बेटी की जबरन कराई शादीः इसी बीच लड़की वालों ने दूल्हे समेत रिश्तेदारों को आंगन में बंधक बनाकर लात घूसों से जमकर पीटा. अफरा-तफरी में भागे कुछ बारातियों ने किसी तरह घटना की सूचना मांझी थाना पुलिस को दी और भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने परिजनों और दूल्हे से बात की. बाद में दोनों पक्षों के अलावा दुल्हन ने भी अपनी छोटी बहन पुतुल कुमारी जो दिव्यांग है, उसके साथ दूल्हा राजेश कुमार को शादी करने की हामी भर दी. पंचायती के बाद पुलिस की निगरानी में रस्म अदायगी कर छोटी बहन के साथ दूल्हे की शादी कराकर बारातियों को सकुशल विदा कर दिया गया.

दूल्हे के परिजनों ने दोनों को घर से निकालाः इस विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन जब घर पहुंचे तो लड़के के परिजनों ने दोनों को घर से निकाल दिया. वर पक्ष का आरोप है कि उनके बेटे की दुल्हन की छोटी बहन से जबरन शादी कराई गई है. विवाह में गए चढ़ाए गई ज्वेलरी बाइक, मोबाइल सहित कई महंगे सामान कन्या पक्ष द्वारा रख लिया गया. जबरन शादी कराने की वजह दुल्हन की छोटी बहन का दिव्यांग होना बताया जा रहा है. दूल्हा राजेश ने पुलिस को बताया कि कन्या की छोटी बहन से प्रेम प्रसंग का कोई मामला नहीं है, उसकी शादी जबरन कराई गई है वहीं दुल्हन की छोटी बहन पुतुल ने भी पुलिस के सामने कबूल किया कि उसकी शादी घर वालों ने जबरन जीजा से करा दी, क्योंकि वो दिव्यांग थी और इसका आरोप भी उसी पर लगा दिया गया, जबकि वो शादी करने को तैयार नहीं थी.

"हमारी शादी घर वालों ने जबरदस्ती कराई है, हमारा कोई प्रेम प्रसंग नहीं था. मेरा पैर टेढ़ा है. अब ससुराल वालों ने भी निकाल दिया है. कहते हैं दहेज लेकर आओ तब रखेंगे"- पुतुल कुमारी, दुल्हन की छोटी बहन

"मेरी शादी बड़ी बहन से तय हुई थी लेकिन शादी के दिन हमलोग को लड़की वालों ने बंधक बनाकर जबरन छोटी बहन से शादी करा दी. मैंने कहा कि में छोटी वाली से शादी नहीं करुगां जिससे तय हुआ है उसी करेंगे. लेकिन इन लोग नहीं माने और छोटी बहन से शादी करा दी. अब मेरे घर वाले भी हमलोग को नहीं रख रहे, कहते हैं जो गहना कपड़ा चढ़ाए थे वो सब लेकर आओ. लड़की वालों ने सब कुछ ले लिया है"- राजेश कुमार, पीड़ित दूल्हा

Last Updated : May 5, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.