ETV Bharat / state

सारण: बनियापुर प्रखंड के पूर्व मुखिया पर बम से हमला, बाल-बाल बची जान

सारण में बिहार बनियापुर में पंचायत चुनाव के जनसंपर्क अभियान में हिंसक घटना हुई है. बनियापुर के सतुआ पंचायत के निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया सुरेश साह पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. पढ़िए पूरी खबर

पूर्व मुखिया पर बम से हमला
पूर्व मुखिया पर बम से हमला
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 2:26 PM IST

सारण (बनियापुर): बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर को है. वैसे चुनाव से पूर्व और उसके बाद आपसी संघर्ष का मामला सामने आता रहा है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही सारण के बनियापुर में हुआ है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 24 नवंबर को होगा आठवें चरण का मतदान, प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत

जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद जनसंपर्क कर रहे सतुआ पंचायत (Satua Panchayat in Saran) के निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया सुरेश साह पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर बम से हमला किया. इस हमले की वजह से सुरेश साह की गाड़ी धू-धू कर जल उठी.

पूर्व मुखिया पर बम से हमला

गनीमत यह रही कि बम के हमले और गाड़ी के धू-धू जलने के बावजूद भी पूर्व मुखिया सुरेश साह बाल बाल बच गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले कि जांच में जुटी है. निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने पर सड़क जाम करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: थम गया 8वें चरण के प्रचार का शोर, 24 नवंबर को 36 जिलों के 55 प्रखंडों में होगा मतदान
सारण जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को देखते हुए पुलिस द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांतिपूर्वक चुनाव कराने हेतु बनियापुर लहलादपुर प्रखंड में कुल 2600 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड में फ्लैग मार्च किया और लोगों को शांतिपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की.

आठवें चरण में होने वाले बनियापुर लहलादपुर प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पूरे प्रखंड में 2 सुपर जोनल, 18 जोनल एवं 66 सेक्टर में विभक्त कर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला अनुमंडल एवं थाना स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम एवं 92 मोटरसाइकिल दस्ता का भी गठन किया गया है. इसके साथ ही 4 लेयर में गश्ती दल की व्यवस्था की गई है. आज इन सभी जगहों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. लोगों से शांतिपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को फिर होगी सुनवाई
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता, 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. इस चरण में होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरह संबंधित जिलाधिकारियों से शनिवार के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव से संबंधित जानकारी ली गई. एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने भी प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक रखी है.

ये भी पढ़ें- ADJ अविनाश कुमार से मारपीट के विरोध में पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को झटका, पूर्व सांसद कीर्ति आजाद आज थामेंगे टीएमसी का दामन : सूत्र

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण (बनियापुर): बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर को है. वैसे चुनाव से पूर्व और उसके बाद आपसी संघर्ष का मामला सामने आता रहा है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही सारण के बनियापुर में हुआ है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 24 नवंबर को होगा आठवें चरण का मतदान, प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत

जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद जनसंपर्क कर रहे सतुआ पंचायत (Satua Panchayat in Saran) के निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया सुरेश साह पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर बम से हमला किया. इस हमले की वजह से सुरेश साह की गाड़ी धू-धू कर जल उठी.

पूर्व मुखिया पर बम से हमला

गनीमत यह रही कि बम के हमले और गाड़ी के धू-धू जलने के बावजूद भी पूर्व मुखिया सुरेश साह बाल बाल बच गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले कि जांच में जुटी है. निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने पर सड़क जाम करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: थम गया 8वें चरण के प्रचार का शोर, 24 नवंबर को 36 जिलों के 55 प्रखंडों में होगा मतदान
सारण जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को देखते हुए पुलिस द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांतिपूर्वक चुनाव कराने हेतु बनियापुर लहलादपुर प्रखंड में कुल 2600 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड में फ्लैग मार्च किया और लोगों को शांतिपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की.

आठवें चरण में होने वाले बनियापुर लहलादपुर प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पूरे प्रखंड में 2 सुपर जोनल, 18 जोनल एवं 66 सेक्टर में विभक्त कर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला अनुमंडल एवं थाना स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम एवं 92 मोटरसाइकिल दस्ता का भी गठन किया गया है. इसके साथ ही 4 लेयर में गश्ती दल की व्यवस्था की गई है. आज इन सभी जगहों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. लोगों से शांतिपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को फिर होगी सुनवाई
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता, 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. इस चरण में होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरह संबंधित जिलाधिकारियों से शनिवार के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव से संबंधित जानकारी ली गई. एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने भी प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक रखी है.

ये भी पढ़ें- ADJ अविनाश कुमार से मारपीट के विरोध में पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को झटका, पूर्व सांसद कीर्ति आजाद आज थामेंगे टीएमसी का दामन : सूत्र

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 23, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.