ETV Bharat / state

सड़क किनारे विवाहिता का शव बरामद, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार - Woman's body recovered

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी से पुलिस ने एक विवाहित महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले कि जांच शुरू कर दी है.

Saran
सड़क किनारे विवाहिता का शव बरामद
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 9:29 AM IST

सारण(छपरा): पुलिस ने बीते रविवार को मशरक थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी से एक विवाहिता महिला का शव बरामद किया है. मंडी में महिला का शव देखते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई. मामले की सूचना मशरक थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

ससुराल में अक्सर होती थी लड़ाई
मृत महिला की पहचान मशरक ब्रहम स्थान निवासी अजय राय की 20 वर्षीय पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है. शव की पहचान मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा कि गयी. बता दें, अजय राय और आरती देवी की शादी प्रेम प्रसंग के बाद हुई थी, जिसको लेकर अक्सर उसके ससुराल में लड़ाई होती रहती थी.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
बताया जाता है कि बराबर पारिवारिक विवाद के कारण दर्जनों बार मायके वाले तथा ससुराल वालों के बीच पंचायत भी हुई है. महिला का मायका मशरक रेलवे स्टेशन के दूसरे तरफ नोनीया टोली गांव में हैं. मामले में थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है, जहां से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला कि मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.

पुलिस ने किया पति को गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले कि जांच शुरू कर दी है. मृत विवाहिता के शव पर जख्म का कोई निशान नही पाया गया है. मामले में सबकी निगाहें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है. वहीं, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

सारण(छपरा): पुलिस ने बीते रविवार को मशरक थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी से एक विवाहिता महिला का शव बरामद किया है. मंडी में महिला का शव देखते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई. मामले की सूचना मशरक थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

ससुराल में अक्सर होती थी लड़ाई
मृत महिला की पहचान मशरक ब्रहम स्थान निवासी अजय राय की 20 वर्षीय पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है. शव की पहचान मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा कि गयी. बता दें, अजय राय और आरती देवी की शादी प्रेम प्रसंग के बाद हुई थी, जिसको लेकर अक्सर उसके ससुराल में लड़ाई होती रहती थी.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
बताया जाता है कि बराबर पारिवारिक विवाद के कारण दर्जनों बार मायके वाले तथा ससुराल वालों के बीच पंचायत भी हुई है. महिला का मायका मशरक रेलवे स्टेशन के दूसरे तरफ नोनीया टोली गांव में हैं. मामले में थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है, जहां से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला कि मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.

पुलिस ने किया पति को गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले कि जांच शुरू कर दी है. मृत विवाहिता के शव पर जख्म का कोई निशान नही पाया गया है. मामले में सबकी निगाहें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है. वहीं, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.