ETV Bharat / state

छपरा में युवाओं ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन, लोगों ने जमकर किया ब्लड डोनेट - छपरा में रक्त दान शिविर का आयोजन

रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव जीनत जरिन मसीह ने कहा कि छ्परा के युवाओं का एक अच्छा प्रयास है. जो काम ये कर रहे हैं,  वे काफी प्रशंसनीय और अनुकरणीय है.

chhapra
रक्त दान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 11:55 AM IST

छपराः ब्लड बैंक में रक्त की कमी को ध्यान मे रखते हुए यहां के युवाओं ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध कराने का संक्ल्प लिया. यहां सभी ग्रुप का ब्लड उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

Chhapra
रक्त दान शिविर

ये भी पढेंः बिहार में 'कोरोना' वायरस की दस्तक! चीन से लौटी छात्रा में पाए गए संदिग्ध लक्षण

अब समय पर उचित रक्त मिलेगा
छ्परा के युवाओं ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. ताकि जरुरतमंद लोगों को समय पर उचित रक्त मिल सके. रक्त की कमी से जूझते हुये लोगों को समय पर रक्त मिले और इससे किसी की जान बचाई जा सके. वहीं, छ्परा के कई अन्य संस्थाओं के लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया.

Chhapra
रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव जीनत जरिन मसीह व अन्य

सचिव ने की युवाओं की तारीफ
इस रक्त दान शिविर में लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया. इसके पहले इस कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर मौजूद रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव जीनत जरिन मसीह ने कहा कि छ्परा के युवाओं का एक अच्छा प्रयास है. जो काम ये कर रहे हैं, वे काफी प्रशंसनीय और अनुकरणीय है. हम सब इनके उत्साहवर्धन के लिये यहां उपस्थित हैं.

छपराः ब्लड बैंक में रक्त की कमी को ध्यान मे रखते हुए यहां के युवाओं ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध कराने का संक्ल्प लिया. यहां सभी ग्रुप का ब्लड उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

Chhapra
रक्त दान शिविर

ये भी पढेंः बिहार में 'कोरोना' वायरस की दस्तक! चीन से लौटी छात्रा में पाए गए संदिग्ध लक्षण

अब समय पर उचित रक्त मिलेगा
छ्परा के युवाओं ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. ताकि जरुरतमंद लोगों को समय पर उचित रक्त मिल सके. रक्त की कमी से जूझते हुये लोगों को समय पर रक्त मिले और इससे किसी की जान बचाई जा सके. वहीं, छ्परा के कई अन्य संस्थाओं के लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया.

Chhapra
रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव जीनत जरिन मसीह व अन्य

सचिव ने की युवाओं की तारीफ
इस रक्त दान शिविर में लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया. इसके पहले इस कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर मौजूद रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव जीनत जरिन मसीह ने कहा कि छ्परा के युवाओं का एक अच्छा प्रयास है. जो काम ये कर रहे हैं, वे काफी प्रशंसनीय और अनुकरणीय है. हम सब इनके उत्साहवर्धन के लिये यहां उपस्थित हैं.

Intro:रक्तदान महादान।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा मे रक्त की कमी को लेकर कई बार जरूरत पड़ने पर रक्त नही मिलता था।इसको लेकर कई बार बहुत परेशानी का भी सामना करना पड़ा है ।वही अब छ्परा के ब्लड बैंक मे रक्त की कमी को ध्यान मे रखते हुये यहा के युवाओ ने एक बार फिर छ्परा के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक मे भरपुर ब्लड उपलब्ध कराने का स्क्ल्प लिया है।और यहा के ब्लड बैंक मे सभी ग्रुपौ का ब्लड उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।


Body:छ्परा स्थित सदर अस्पताल मे आज ब्लड4सारण के द्वारा ब्लड बैंक मे आज से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है कि ताकि जरुरतमंद लोगों को समय पर उचित रक्त मिल सके।और रक्त की कमी से जूझते हुये लोगों को समय पर रक्त मिले और इससे किसी की जान बचाई जा सके। वही आज के इस रक्त दान शिविर ने लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। और वे आगे भी वे सब लोगों को रक्तदान के लिये उत्साहित करते रहे गे।इसके प ह ले इस कार्यक्रम का विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित कर के उद्घाटन किया गया ।


Conclusion:वही छ्परा के रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ने कहा की यह छ्परा के युवाओ का एक अच्चा प्रयास है।और ये सभी जो काम कर रहे हैं ।वे काफी प्रशसनिय और अनुकरणीय है। हम सब इनके उत्साह वर्धन के लिये यहा उपस्थित है। अब छ्परा के रक्त बैंक मे रक्त की कमी नही होगी।एसा मेरा विश्वास है।वही छ्परा के अन्य स्वय्सेवी संस्था के लोगों ने भी भाग लिया। बाईट जीनत जरिन मसीह सचिव रेड क्रास सोसाइटी छ्परा बाईट अमरन्देर कुमार
Last Updated : Jan 27, 2020, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.