छपरा: रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव के नेतृत्व में छपरा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर लगाकर 10 यूनिट रक्तदान किया गया.
कार्यकर्ताओं ने लगाया रक्तदान शिविर
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा और छपरा के सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर ब्लड बैंक की प्रभारी किरण ओझा भी उपस्थित रहीं. शिविर का उद्घाटन करते हुए रामदयाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह चलाया जा रहा है. इसी उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाया है.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
छपरा के सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करते हैं. इससे उनके ब्लड बैंक को बहुत ही सहयोग और सहायता भाजपा के कार्यकर्ताओं से प्राप्त होती है.
गरीबों के भोजन की व्यवस्था
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान किया जा रहा है. मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान के साथ गरीबों के भोजन की व्यवस्था युवा मोर्चा कर रही है. साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों को भी किया जा रहा है.
स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक
जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा रक्तदान कि महादान है. इसे करके देखिए अच्छा लगेगा. रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. बल्कि रक्तदान करने से स्वच्छ रक्त हमारे शरीर में बनता है. जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है.
वेबीनार का आयोजन
भाजपा के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल छपरा में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. भारतीय जनता पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया. जिस का संचालन प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने किया.
जरूरतमंद को दिया गया रक्त
मकेर प्रखंड के एक जरूरतमंद महिला को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने आयोजित रक्तदान शिविर के अंतर्गत एबी पॉजिटिव रक्त मुहैया कराया. बीजेपी जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कुमार भार्गव ने संयुक्त रूप से एक यूनिट रक्त मकेर निवासी प्रतिमा देवी को प्रदान किया.