सारण (छपरा): जिले में जलजमाव की समस्या से परेशान बीजेपी नेता जयप्रकाश वर्मा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ जल निकासी नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ अभियान चलाया है. इस अभियान के अंतर्गत बीजेपी नेता के साथ मोहल्ले वासियों ने मेन रोड पर जलजमाव में धान रोपनी की. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई.
बता दें कि शहर के रिहायशी एरिया प्रभुनाथ नगर, कमता सखी मठ, शक्ति नगर, उमानगर, सोसायटी कॉलोनी, दहियावां टोला, टांड़ी और चांदमारी रोड में काफी दिनों से जलजमाव की समस्या है. लोगों के घरों में नाले का पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
नगर पालिका और जिला प्रशासन पर आरोप
इस विरोध प्रदर्शन के मौके पर बीजेपी नेता जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि जलजमाव की समस्या से हम सभी को काफी परेशानी हो रही है. यह जलजमाव काफी दिनों से है. वहीं, नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से जलजमाव की समस्या को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने सरकार के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं के अंतर्गत जो भी सड़कें बनती है वो बिना नाले के कैसे बनाई जाती है? बारिश के समय में सड़कों पर जलजमाव की समस्या कैसे खत्म होगी?
'समस्या के सामाध तक जारी रहेगा आंदोलन'
इसके साथ ही जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि इस जलजमाव की समस्या के कारण मोहल्ले के बुजुर्गों का इलाज और नियमित जांच नहीं हो पा रही है. वहीं लोगों के घर तक राशन नहीं पहुंचाया जा रहा है. आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाया कि हर बार विकास का वादा कर वोट ले जाते हैं लेकिन काम कुछ नहीं होता है. हम सब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. इसलिए जब तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं होगा यहां के लोग आंदोलन जारी रखेंगे.