सारण(छपरा): जिले के पुछरी बाजार में क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर को थप्पड़ जड़ने के मामले में बनियापुर पुलिस ने भाजपा नेता सह भोजपुरी अभिनेता सुजीत पूरी को उसके पैतृक गांव करहीं स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित डॉक्टर ने पिटाई के बाद बुधवार को जलालपुर पुलिस को फर्द बयान दर्ज कराया था.
बयान में पीड़ित डॉक्टर मो. मुमताज अली ने भाजपा नेता के अलावा उसके समर्थक और भटकेसरी निवासी मुकेश कुमार, चन्दन कुमार और सत्येंद्र कुमार सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया था.
डॉक्टर ने बताया कि वह पुछरी स्थित अपने निजी क्लिनिक में बैठा था. तभी भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए. वे लोग क्लिनिक में घुसते ही उग्र हो गए और गाली गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ दिए. उन्हें जान से मारने और घर में आग लगा देने की धमकी दी गई.
डॉक्टर ने पीएम पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट
दरअसल डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेद्र मोदी पर एक आपत्तिजनक पोस्ट लिखा था. जिससे गुस्साए बीजेपी नेताओं ने उनके साथ मारपीट की. हालांकि जलालपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें कि डॉक्टर के साथ मारपीट का भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में बीजेपी नेता कह रहा है कि वह नरेंद्र मोदी को भगवान मानता है, इसलिए उन पर किया गया आपत्तिजनक पोस्ट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.