सारण : छपरा में बीजेपी ने कार्य समिती की बैठक का आयोजन किया. पंचायत चुनाव को लेकर ये बैठक की गई. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी और प्रदेश के महामंत्री जनक चमार मौजूद रहे.
डॉ. आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी सारण जिला की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सारण जिला के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक मजबूती एवं पंचायती राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई.
पढ़ें : बिहार के 300 केंद्रों पर 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन, मंगल पांडे ने बताया पूरा रोडमैप
कार्यकर्ताओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी के सबल है. प्रदेश महामंत्री जनक चमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासित एवं कर्मठ हैं. प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी एवं अब कार्यकर्ताओं को भी आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.
बड़ी संख्या में मौजूद रहे बीजेपी कार्यकर्ता
बैठक में तरैया के विधायक जनक सिंह, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू, छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रियंका सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, बृजमोहन सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, शांतनु कुमार, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, वीरेंद्र पांडेय समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.