ETV Bharat / state

सारणः भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव का समापन, कलाकारों की प्रस्तुति पर मंत्र मुग्ध हुए दर्शक - भारतीय नाट्य अकादमी दिल्ली

भारतीय नाट्य अकादमी दिल्ली से आई सरिता साज ने कहा इस कार्यक्रम में देश और विदेशों से आए मेहमान कलाकार अपने-अपने लोक कलाओं पर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं.

saran
saran
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:11 PM IST

सारणः भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन श्रीलंका से आए कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने लोक कला का प्रदर्शन किया. शहर के एकता भवन में हो रहे कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. कलाकारों की कला से दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गए और ताली बजाने से खुद को रोक नहीं सके.

आरती साहनी के नेतृत्व में पंद्रह सदस्यीय टीम ने भोजपुरी फोक जट-जटिन की प्रस्तुति दी. जिसे दर्शकों की काफी सराहना मिली. विलुप्त हो रहे इस लोक कला का यह प्रदर्शन लोगों को खूब पसंद आया. वहीं, भिखारी ठाकुर को समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार सरिता साज, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले स्थानीय उदय नारायण सिंह और रामेश्वर गोप ने संयुक्त रूप से प्रस्तुति दी.

saran
ईटीवी भारत से बातचीत करती कलाकार सरिता साज

कलाकारों ने बटोरे वाहवाही
भारतीय नाट्य अकादमी दिल्ली से आई सरिता साज ने कहा कि भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर को लेकर दो दिवसीय रंग महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें देश और विदेशों से आए मेहमान कलाकार अपने-अपने लोक कलाओं पर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को कला से जोड़ने के लिए भारतीय नाट्य अकादमी लगातार कार्यक्रमों का आजोयन कर रही है.

पेश है रिपोर्ट

इस अवसर पर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ लालबाबू यादव, शिक्षाविद प्रो अशोक कुमार सिंह, पशुपतिनाथ अरुण, वरिष्ठ रंगकर्मी रंजीत भोजपुरिया सहित कई अन्य मौजूद रहे.

सारणः भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन श्रीलंका से आए कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने लोक कला का प्रदर्शन किया. शहर के एकता भवन में हो रहे कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. कलाकारों की कला से दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गए और ताली बजाने से खुद को रोक नहीं सके.

आरती साहनी के नेतृत्व में पंद्रह सदस्यीय टीम ने भोजपुरी फोक जट-जटिन की प्रस्तुति दी. जिसे दर्शकों की काफी सराहना मिली. विलुप्त हो रहे इस लोक कला का यह प्रदर्शन लोगों को खूब पसंद आया. वहीं, भिखारी ठाकुर को समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार सरिता साज, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले स्थानीय उदय नारायण सिंह और रामेश्वर गोप ने संयुक्त रूप से प्रस्तुति दी.

saran
ईटीवी भारत से बातचीत करती कलाकार सरिता साज

कलाकारों ने बटोरे वाहवाही
भारतीय नाट्य अकादमी दिल्ली से आई सरिता साज ने कहा कि भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर को लेकर दो दिवसीय रंग महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें देश और विदेशों से आए मेहमान कलाकार अपने-अपने लोक कलाओं पर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को कला से जोड़ने के लिए भारतीय नाट्य अकादमी लगातार कार्यक्रमों का आजोयन कर रही है.

पेश है रिपोर्ट

इस अवसर पर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ लालबाबू यादव, शिक्षाविद प्रो अशोक कुमार सिंह, पशुपतिनाथ अरुण, वरिष्ठ रंगकर्मी रंजीत भोजपुरिया सहित कई अन्य मौजूद रहे.

Intro:Anchor:- भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन श्रीलंका व स्थानीय कलाकारों द्वारा लोककला का प्रदर्शन किया गया, शहर के एकता भवन में दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान श्रीलंका से आई आशा हंसिनी परेरा, छत्तीसगढ़ से आई दीप्ति डोगरे, कार्यक्रम के संयोजक जैनेन्द्र दोस्त व स्थानीय कलाकार अभिषेक अरुण ने संयुक्त रूप से लोककला विषयक वार्तालाप कर लोक संस्कृति, परंपरा से जुड़ी हुई कलाओं और उनके भविष्य सहित कई विभिन्न मुद्दों पर संगोष्ठी का आयोजन कर किया गया.




Body:वहीं इस कार्यक्रम में भारतीय नाट्य अकादमी दिल्ली से आई सरिता साज ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कही की भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर को लेकर दो दिवसीय रंग महोत्सव का आयोजन किया गया हैं जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आये मेहमान कलाकारों द्वारा अपने-अपने लोककलाओं का आयोजन कर खूब वाहवाही बटोरने में कामयाब रहें.

वही भिखारी ठाकुर को समर्पित अंतरास्ट्रीय स्तर की कलाकार सरिता साज, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले स्थानीय उदय नारायण सिंह व रामेश्वर गोप की संयुक्त जोड़ी ने तीन गोला का आयोजन कर अपने अपने माध्यम से प्रस्तुति दी.

सरिता साज ने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को अपने विद्या से जोड़ने के लिए भारतीय नाट्य अकादमी द्वारा बराबर कोई न कोई कार्यक्रम कर आगे बढ़ाया जाता है.

byte:-सरिता साज, भारतीय नाट्य अकादमी दिल्ली


Conclusion:वहीं इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार आरती साहनी के नेतृत्व में पंद्रह सदस्यीय टीम के द्वारा भोजपुरी फोक जट-जटिन की प्रस्तुति की गई जिसे दर्शको ने काफ़ी सराहा, विलुप्त होते जा रही जट जटिन जैसे लोककला का प्रदर्शन कर यह दिखाने का प्रयास किया गया कि आज भी जट जटिन जैसे फोक जिंदा हैं.

इस अवसर पर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ लालबाबू यादव, शिक्षाविद प्रो अशोक कुमार सिंह, पशुपतिनाथ अरुण, वरिष्ठ रंगकर्मी रंजीत भोजपुरिया सहित कई अन्य मौजूद रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.