छपरा: बिहार के छपरा में प्रतिवर्ष राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के द्वारा शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. यह शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पूरे शहर में नगर भ्रमण करती है. इसको लेकर आज रविवार को स्थानीय टाउन थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें एसडीओ अरुण कुमार सिंह के द्वारा डीजे बजाने पर प्रतिबंध (Ban on DJ in Ram Navami Shobhayatra in Chapra) लगाये जाने की बात बतायी गयी. शांति समिति के लोगों ने इस बात पर विरोध जताया.
इसे भी पढ़ेंः Saran News: हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धलुओं की भीड़, की पूजा-अर्चना
बैठक में हंगामाः शांति समिति के सदस्य बैठक को छोड़कर नगर थाने के सामने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे. लोगों ने एसडीओ हाय हाय के नारे लगाने लगे. सड़क पर प्रदर्शन करने पर अफरातफरी मच गयी. वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी. बाद में पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि अभी भी रामनवमी शोभायात्रा में डीजे को प्रतिबंध किए जाने के मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है. आगे की क्या रणनीति होती है यह जिला प्रशासन और शांति समिति की बैठक में ही तय होगा.
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश: गौरतलब है कि रमजान, रामनवमी और चैती छठ को लेकर शहर में कहीं भी अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए आज टाउन थाना में शांति समिति की बैठक हो रही थी. लेकिन जैसे ही इस बात की घोषणा की गई कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा शांति समिति के लोग इस बात का विरोध करने लगे. जिला प्रशासन को भारी फजीहत झेलना पड़ा. लोगों का कहना था कि डीजे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी महत्वपूर्ण अवसरों पर बंद करने की बात कही जाती है लेकिन फिर भी डीजे सभी पर्व में बजाए जाते हैं.