ETV Bharat / state

छपरा में उग्र लोगों को शांत कराने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा सहित आधा दर्जन सिपाही घायल - Attack On Police Team in chapra

छपरा में सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराने गई पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस हमले में गरखा थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 12:52 AM IST

सारण(छपरा): खनन और परिवहन विभाग (Mining and Transport Department) की छापेमारी डर से भाग रहे ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम (Road Jam) कर जमकर हंगामा किया. वहीं, हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव (Attack On Police Team) कर दिया, जिसमें गड़खा थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन सिपाही घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- छपरा में ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत, 2 धड़ों में बंटा बुजुर्ग का शरीर

ग्रामीणों के पथराव से घायल पुलिसकर्मियों को किसी तरह भीड़ से बचाते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. गड़खा थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार भी घायल हो गए हैं. उनकी हालत को देखते हुए उनपर विशेष नजर रखी जा रही है.

देखें वीडियो

घटना के बारे में बताया जाता है कि अवतारनगर थाना क्षेत्र के झौवां ढाला के पास अवैध बालू खनन की सूचना डीटीओ और खनन विभाग की टीम को मिली थी. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम की छापेमारी दल मौके पर पहुंची तो बालू उठा रहे ट्रक चालान के डर से भागने लगे.

इसी भागमभाग में एक ट्रक ने महुआनी गांव निवासी दीना सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राममोहन सिंह को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया.

इधर सड़क जाम और हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गड़खा थाना पुलिस पहुंची ही थी, कि उग्र ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. इस पथराव में डीटीओ के साथ खड़े तीन सिपाही और गड़खा थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार के साथ गाड़ी चालक घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग

घायल सिपाहियों के नाम अभिलाष कुमार, ओमकार नाथ, राजीव कुमार, प्रभाकर कुमार, अमितेश कुमार है. सभी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है.

सारण(छपरा): खनन और परिवहन विभाग (Mining and Transport Department) की छापेमारी डर से भाग रहे ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम (Road Jam) कर जमकर हंगामा किया. वहीं, हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव (Attack On Police Team) कर दिया, जिसमें गड़खा थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन सिपाही घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- छपरा में ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत, 2 धड़ों में बंटा बुजुर्ग का शरीर

ग्रामीणों के पथराव से घायल पुलिसकर्मियों को किसी तरह भीड़ से बचाते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. गड़खा थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार भी घायल हो गए हैं. उनकी हालत को देखते हुए उनपर विशेष नजर रखी जा रही है.

देखें वीडियो

घटना के बारे में बताया जाता है कि अवतारनगर थाना क्षेत्र के झौवां ढाला के पास अवैध बालू खनन की सूचना डीटीओ और खनन विभाग की टीम को मिली थी. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम की छापेमारी दल मौके पर पहुंची तो बालू उठा रहे ट्रक चालान के डर से भागने लगे.

इसी भागमभाग में एक ट्रक ने महुआनी गांव निवासी दीना सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राममोहन सिंह को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया.

इधर सड़क जाम और हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गड़खा थाना पुलिस पहुंची ही थी, कि उग्र ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. इस पथराव में डीटीओ के साथ खड़े तीन सिपाही और गड़खा थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार के साथ गाड़ी चालक घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग

घायल सिपाहियों के नाम अभिलाष कुमार, ओमकार नाथ, राजीव कुमार, प्रभाकर कुमार, अमितेश कुमार है. सभी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.