सारण: जिले में दुर्गापूजा के बाद शहर में मूर्ति विसर्जन को लेकर लगातार तीन दिनों से बिजली की आपूर्ति बाधित होने से शहरवासी नाराज है. जिसके चलते रात के करीबन 10 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने बिजली पावर हाउस में जाकर कर्मियों की जमकर धुनाई की. साथ ही उन्होंने कर्मियों से बोला कि जहां केस करना हो कर लो मुझे किसी बात का कोई डर नहीं.
आपरेटरों के साथ मारपीट
बिजली विभाग के कर्मी सुभाष ने बताया कि पावर हाउस में कुछ देर के लिए तकनीकी गड़बड़ी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया था. जिससे स्थानीय असामाजिक तत्वों ने पावर हाउस में आकर मेरे साथ और कई ऑपरेटरों के साथ मारपीट और गाली गलौज किया.
मामला होगा दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता मनोरंजन कुमार ने पावर हाउस पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही कहा कि स्थानीय भगवान बाजार थाने में असामाजिक तत्वों पर मारपीट और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया जाएगा.