सारणः बिहार में सारण की धरती पर 11 अक्टूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah Visit In Sitabadiyara) लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताबदियारा का दौरा करेंगे, इसको लेकर बिहार भाजपा के नेताओं के द्वारा कई बार सिताबदियारा का दौरा किया गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन (Administration Alert Regarding Amit Shah Visit) भी अलर्ट है. सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सिताबदियारा पहुंचकर संयुक्त रूप से तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति साधने फिर आ रहे हैं BJP के चाणक्य, 11 अक्टूबर को सारण आएंगे अमित शाह
डीएम एसपी ने किया स्थल निरीक्षणः सारण डीएम राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत सिताबदियारा में विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. गृहमंत्री को दौरे को लेकर भाजपा भी लगातार पदाधिकारियों की बैठक कर रही है और वहां के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो रही है.
कई बीजेपी नेताओं ने भी लिया जायजाः 11 अक्टूबर को होने वाले गृह मंत्री के सभा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत कई मंत्री और विधायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती सिताबदियारा का दौरा कर चुके हैं.
गृहमंत्री बनारस से सिताबदियारा आएंगेः गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को देश के गृहमंत्री बनारस से सिताबदियारा आएंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद वहीं से वापस बनारस लौट जाएंगे. दरअसल 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती है और इसी के अवसर पर वहां एक सभा का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ेंः अमित शाह के दौरे पर ललन सिंह ने कसा तंज, 'चुनाव तक बिहार में ही करें कैंप क्या दिक्कत है'