छपरा : बिहार के छपरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया. कार्यकर्ताओं ने बिहार में शिक्षक बहाली प्रकिया से डोमिसाइल नीति हटाने, शिक्षक अभ्यर्थियों को गुमराह करने और नई शिक्षा नीति का विरोध किया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार के अंदर डोमिसाइल नीति को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ छलावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Recruitment : '10 लाख नौकरी देने के बदले डोमिसाइल ही हटा दिया', विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना
शिक्षक बहाली में डोमिसाइल की मांग : धरना पर बैठे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि "शिक्षक बहाली से डोमिसाइल हटा देना काफी निंदनीय है. बिहार के अंदर जिस तरह शैक्षणिक व्यवस्था अत्यंत दयनीय हो चुकी है. उसकी चिंता बिहार सरकार को नहीं है. इसको लेकर इसके विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहा है". इसी कड़ी में छपरा में भी कार्यकर्ता आंदोलनरत हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके पहले छपरा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया गया था.
बिहार सरकार पर जमकर बोला हमला : अभाविप कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन में सरकार पर जमकर हमला बोला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार की प्रतिभा का पूरा देश और दुनिया लोहा मानती है और हमारे शिक्षा मंत्री को बिहार में टैलेंट नजर नहीं आता है. सरकार को शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करना पड़ेगा. इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला संयोजक रवि शंकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव, अमर पांडे नगर सह मंत्री युवराज रंजन, अनमोल पाण्डे, शिवम कुमार रिशु राज शुभंकर कुमार, रोहित कुमार, अविनाश कुमार,रोहित महराज आदि शामिल थे