छपरा: सदर अस्पताल में भर्ती एक घायल युवक के अचानक गायब हो जाने से अफरा-तफरी मच गई. यह मामला तब सामने आया जब उसकी पत्नी अपने पति को खोजते हुए सदर अस्पताल पहुंची. घटना 28 नवंबर की रात की है.
पत्नी मीरा देवी द्वारा दाउदपुर थाने में दिया गया आवेदन
गंभीर रूप से घायल की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के निवासी 40 वर्षीय बहादुर शाह के रूप में की गई है. दुर्घटना के बाद उसे अज्ञात रूप में ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में उसकी पत्नी मीरा देवी के द्वारा दाउदपुर थाने में आवेदन दिया गया है कि उसके पति बहादुर शाह गांव में घूम-घूम पर साइकिल से बिस्कुट और पावरोटी बेचा करते थे.
छपरा सदर अस्पताल से घायल व्यक्ति लापता
दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी थी जिसमें साइकिल सवार घायल हो गया था. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद से घायल का पता नहीं चल रहा है.
ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पहुंच किया हंगामा
जब अस्पताल कर्मियों से पूछताछ की गई तो किसी ने उनके बारे में जानकारी जाहिर नहीं दी. बाद में परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल में हंगामा किया. घायल बहादुर शाह की पत्नी मीरा देवी के ने दाउदपुर थाने में आवेदन दिया है.