ETV Bharat / state

Saran News: SP की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के आरोप में 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Jaiprakash University

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Saran Santosh Kumar) ने जेपी विश्वविद्यालय (JP University) के गेट और शिवा चंदन चौक पर प्रतिनियुक्त 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ SP को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी.

अवैध बालू खनन रोकने के लिए पुलिस सख्त
अवैध बालू खनन रोकने के लिए पुलिस सख्त
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:51 AM IST

छपरा: बिहार के सारण जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Saran Santosh Kumar) ने बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन पुलिस कर्मियों के बारे में एसपी को शिकायत मिली थी.

ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: अवैध बालू खनन रोकने गए युवक की गोली मारकर हत्या

कार्य में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सारण तथा स्वयं एसपी के द्वारा अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम की कार्रवाई को लेकर संयुक्त आदेश निर्गत कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास एवं सोनपुर थाना क्षेत्र के शिव बच्चन चौक के पास चेक पोस्ट स्थापित कर तीन शिफ्ट में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

पहले से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए स्थापित चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा अपने कार्य में शिथिलता बरती जा रही है. अवैध बालू के परिवहन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Illegal Sand Mining: थम नहीं रहा बालू का काला खेल, अवैध खनन में लगीं 6 पोकलेन मशीनें जब्त

अवैध बालू खनन रोकने की कवायद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 3 और 4 जुलाई की रात के करीब 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई का परिणाम शून्य रहा. इस प्रकार दोनों चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों की लापरवाही दिखती है. इसे देखते हुए एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

'मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक घनश्याम प्रसाद, हवलदार मनोज कुमार झा, सिपाही शिवनारायण कुमार, चंद्रदीप कुमार, राजू कुमार गौड़ तथा सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबचन चौक चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक निधि कुमार, हवलदार नारायण पाठक, सिपाही सोमनाथ भारती, मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.' : संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- छपरा में बालू की अवैध ढुलाई करने वाले 27 ट्रकों को किया गया जब्त

SP ने अधिकारियों के दिया निर्देश
एसपी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचल निरीक्षक तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त वैसे पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी जिनका आचरण संदिग्ध हो, उनके खिलाफ प्रतिवेदन समर्पित करें, ताकि उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि बिहार सरकार के एक आदेश के तहत विगत 1 मई से आरा और छपरा समेत पूरे बिहार में बालू के खनन, बिक्री, उठाव और परिवहन पर अगले आदेश तक पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बाद भी बालू के अवैध खनन, बिक्री बेरोकटोक जारी है.

ये भी पढ़ें- छपरा: 66 ओवरलोड ट्रकों से 55.37 लाख रुपये की वसूली, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप

बालू कारोबारियों के खिलाफ पुलिस सख्त
आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले बालू के अवैध व्यापार, खनन को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व उप महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र मनु महाराज ने किया था. इस टीम में शामिल जिलाधिकारी सारण डॉ. नीलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार के द्वारा डोरीगंज स्थित तिवारी घाट का स्थलीय निरीक्षण कर खनन निरीक्षक थानाध्यक्ष डोरीगंज के माध्यम से बालू के खनन एवं परिवहन में लगे मशीनों तथा उपस्करों की जब्ती का कार्य किया गया था.

14 ट्रकों पर हुई थी कार्रवाई
तीन क्रेनों को जब्त करते हुए बालू का अवैध व्यापार करने वाले ट्रकों पर भी करवाई की गई थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर मोटर यान निरीक्षण ने 14 ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए 11 लाख 54 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.

छपरा: बिहार के सारण जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Saran Santosh Kumar) ने बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन पुलिस कर्मियों के बारे में एसपी को शिकायत मिली थी.

ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: अवैध बालू खनन रोकने गए युवक की गोली मारकर हत्या

कार्य में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सारण तथा स्वयं एसपी के द्वारा अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम की कार्रवाई को लेकर संयुक्त आदेश निर्गत कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास एवं सोनपुर थाना क्षेत्र के शिव बच्चन चौक के पास चेक पोस्ट स्थापित कर तीन शिफ्ट में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

पहले से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए स्थापित चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा अपने कार्य में शिथिलता बरती जा रही है. अवैध बालू के परिवहन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Illegal Sand Mining: थम नहीं रहा बालू का काला खेल, अवैध खनन में लगीं 6 पोकलेन मशीनें जब्त

अवैध बालू खनन रोकने की कवायद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 3 और 4 जुलाई की रात के करीब 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई का परिणाम शून्य रहा. इस प्रकार दोनों चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों की लापरवाही दिखती है. इसे देखते हुए एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

'मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक घनश्याम प्रसाद, हवलदार मनोज कुमार झा, सिपाही शिवनारायण कुमार, चंद्रदीप कुमार, राजू कुमार गौड़ तथा सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबचन चौक चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक निधि कुमार, हवलदार नारायण पाठक, सिपाही सोमनाथ भारती, मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.' : संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- छपरा में बालू की अवैध ढुलाई करने वाले 27 ट्रकों को किया गया जब्त

SP ने अधिकारियों के दिया निर्देश
एसपी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचल निरीक्षक तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त वैसे पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी जिनका आचरण संदिग्ध हो, उनके खिलाफ प्रतिवेदन समर्पित करें, ताकि उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि बिहार सरकार के एक आदेश के तहत विगत 1 मई से आरा और छपरा समेत पूरे बिहार में बालू के खनन, बिक्री, उठाव और परिवहन पर अगले आदेश तक पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बाद भी बालू के अवैध खनन, बिक्री बेरोकटोक जारी है.

ये भी पढ़ें- छपरा: 66 ओवरलोड ट्रकों से 55.37 लाख रुपये की वसूली, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप

बालू कारोबारियों के खिलाफ पुलिस सख्त
आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले बालू के अवैध व्यापार, खनन को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व उप महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र मनु महाराज ने किया था. इस टीम में शामिल जिलाधिकारी सारण डॉ. नीलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार के द्वारा डोरीगंज स्थित तिवारी घाट का स्थलीय निरीक्षण कर खनन निरीक्षक थानाध्यक्ष डोरीगंज के माध्यम से बालू के खनन एवं परिवहन में लगे मशीनों तथा उपस्करों की जब्ती का कार्य किया गया था.

14 ट्रकों पर हुई थी कार्रवाई
तीन क्रेनों को जब्त करते हुए बालू का अवैध व्यापार करने वाले ट्रकों पर भी करवाई की गई थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर मोटर यान निरीक्षण ने 14 ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए 11 लाख 54 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.