सारण: बिहार के सारण में एसपी के आदेश पिछले 48 घंटे में विशेष अभियान (Special Operation) चलाकर कुल 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है (75 Accused Arrested). जिसमें अवैध बालू खनन और परिवहन में 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और 28 ट्रक एवं तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इसके साथ ही एक लाख 97 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस दौरान मद्य निषेध के कांडों में 20, हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और 141 लीटर शराब एवं 876 लीटर स्प्रिट जब्त की गयी है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, सोमवार को जातीय जनगणना को लेकर PM मोदी से मिलेंगे
बता दें कि 48 घण्टे के विशेष अभियान में 141 लीटर अवैध शराब 876 लीटर स्प्रिट, दो मोटरसाइकिल, स्विफ्ट डिजायर कार, एक वैगनआर कार, 28 ट्रक, 1 पिकअप, 7 ट्रैक्टर, 3 मोबाइल, 15 लीटर डीजल और तकरीबन एक लाख का लोहा जब्त किया है.
मरहौरा थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने 875 लीटर शराब एवं एक ट्रक जब्त किया है. जबकि मांझी थाना क्षेत्र से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 20 लीटर महुआ की शराब और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 40 लीटर महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. खैरा थाना इलाके से 32 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- कैसे एकजुट हो गए पक्ष-विपक्ष? ये जातीय जनगणना है या वोट बैंक की राजनीति?
एसपी का कहना है कि जिले में कई महत्वपूर्ण कांडों- हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार आदि के आरोपियों की गिरफ्तारी और शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु सारण पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है.