सारण: पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day Celebration) पर आज पूरे भारत में खुशी और जोश की लहर है. सारण में भी लोगों ने (73rd Republic Day celebration In Saran) धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया है. जिले के राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयुक्त पूनम ने (Commissioner Poonam hoisted flag At Rajendra Stadium) झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली.
ये भी पढ़ें- बक्सर में झंडोत्तोलन के दौरान बड़ा हादसा, पाइप में करंट आने से 1 बच्चे की मौत, 3 छात्र घायल
जिले में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सारण कमिश्नर पूनम ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार गरीबों के उत्थान और राज्य के विकास के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने नल जल योजना, कन्या सुरक्षा योजना समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विवरण देते हुए बताया कि सभी योजनाएं जनता के हितों के लिए चलाई जा रही हैं. आयुक्त ने कहा कि सारण की धरती पर कई महापुरुषों ने जन्म लिया है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
बता दें कि सारण प्रमंडल कार्यालय में कमिश्नर पूनम और डीआईजी रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया. उसके बाद अधिकारियों का काफिला सारण समाहरणालय परिसर पहुंचा. जहां, जिलाधिकारी राजेश मीणा ने झंडारोहण किया और परेड की सलामी ली. वहीं, सारण एसपी संतोष कुमार ने अपने कार्यालय में झंडारोहण किया और परेड की सलामी ली.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2022: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर फहराया तिरंगा, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं
वहीं, छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक आर.के. राम, आरपीएफ प्रभारी संजय पांडेय और जीआरपी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया है. दरअसल, कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सभी जगहों पर सीमित संख्या में ही लोगों की उपस्थिति थी. कोरोना को लेकर राजेंद्र स्टेडियम में आम लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया, लेकिन इस कार्यक्रम का जिले में लाइव प्रसारण किया जा रहा था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP