सारण(छपरा): इसुआपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में गोली चल गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए. दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के पवन मांझी के गोली चलाने से भूषण कुमार,अमन कुमार, सुभाष कुमार एवं बट्टू घायल हो गए.
बताया जाता है कि कि घायलों को इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी पवन मांझी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.