सारण(बनियापुर): बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव में 30 वर्षीय युवक ने गले में गमछे का फंदा डाल आत्महत्या कर ली. मृतक विजयेंद्र शर्मा का पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है. परिजनों को घटना की जानकारी शनिवार को सुबह मिली. युवक बीती रात खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था. सुबह में काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरे के पंखे से युवक को लटके देखा.
ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह को BJP का ऑफर, बोले तार किशोर- मकड़जाल से निकलकर विकास की धारा से जुड़िए
पारिवारिक कलह से था तंग
युवक को मृत देख परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले की सूचना पर बनियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच पंखे से लटके शव को नीचे उतारा. फिर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. बताया जाता है कि मृतक पारिवारिक कलह से तंग था. उसकी पत्नी पिछले एक साल से बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही थी. जिसको लेकर भी वह मानसिक अवसाद में था.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: इस वजह से मिला बूढ़ी मां को 2 लाख का चेक, जानें क्या है वजह
साइबर कैफे चलाता था मनीष
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी भी पिठौरी पहुंच गई है. पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर पैनी नजर रख अनुसंधान में जुटी है. हालांकि युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिलने की भी बात बताई जा रही है. युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व युवक की शादी हुई थी. जिसे दो पुत्र भी है. मृत युवक खाकी मठिया बाजार पर साइबर कैफे की दुकान चलाता था.