समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा शहर स्थित सिनेमा चौक पर सुशांत सिंह हत्या मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ हो रही कार्रवाई के विरोध में युवा शक्ति मोर्चा संगठन के कार्यकर्ताओं ने ये प्रदर्शन किया.
उद्धव ठाकरे का पुतला दहन
युवा शक्ति मोर्चा संगठन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की. कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने के मामले को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में पालघर में हुए संतों की हत्या मामले पर भी महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगे थे.
कंगना के समर्थन में युवा शक्ति मोर्चा संगठन
कंगना रानौत के ऑफिस तोड़ने और पालघर में संतों की हत्या को लेकर लोगों के अंदर आक्रोश भरा हुआ है. इस दौरान वैश्य युवा शक्ति मोर्चा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कंगना को पूरा समर्थन देने की बात कही है.