समस्तीपुरः जिले में गंडक नदी के किनारे एक युवक की लाश बरामद (Youth Dead Body Found In Samastipur) की गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी दुर्गास्थान ढाला के के पास गंडक नदी के किनारे की है. जहां एक युवक की नग्न अवस्था में शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी गई है. शव का शिनाख्त नहीं को पाया है.
यह भी पढ़ेंः चाची की हैवानियत: 3 साल के भतीजे के मुंह में मिट्टी भरकर मार डाला, घर में ही दफनाया शव
नग्न अवस्था में मिट्टी से ढंका थाः मंगलवार की सुबह गंडक किनारे गेंहू के खेत मे गड़े एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैली है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक का शव नग्न अवस्था में मिट्टी से ढंका हुआ था. उसके शरीर का कुछ भाग बाहर निकला हुआ था. जिसे खेतों में काम करने गए किसानों ने देखा. लोगों ने मामले को लेकर अब पुलिस जांच में जुटी गई है. वहीं इस बात की भी चर्चा हो रही है कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई होगी.
कपड़े व बेल्ट बरामदः पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की माने तो युवक का शव नग्न अवस्था में था. शव के पास कपड़े व बेल्ट बरामद किया गया है. लोगों में इसकी भी चर्चा है कि युवक को बेल्ट से गला घोंटकर हत्या (Youth Murder In Samastipur) की गई होगी. शव मिलने के बाद इसकी खबर आग की तरह फैल गई है.
यह भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में जमीन खोदकर निकाली युवती की सिरकटी लाश, नहीं हो पाई शिनाख्त