समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत देवनपुर गांव में एक 35 वर्षीय महिला को जहरीले सांप काटने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि महिला रात के समय कमरे में सो रही थी. तभी ये घटना घटी.
महिला की मौत
जिले के देवनपुर गांव में देर रात्रि जहरीले सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई. विनोद यादव की 35 वर्षीय पत्नी कविता कुमारी रात के समय अपने घर में सो रही थी. तभी अचानक जहरीले सांप ने महिला को डंस लिया. वहीं परिजन महिला को इलाज के लिए बहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉ. बीडी महतो ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. लगातार हो रही बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. इस समय जहरीले सांप भी ग्रामीण क्षेत्रों में घर-दरवाजे पर आ जाते हैं.