ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कोरोना के साथ आग ने फैलाया दहशत, खेत में लगे गेहूं सहित कई घर जलकर राख

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 2:48 PM IST

बढ़ती गर्मी के कारण समस्तीपुर में आग लगने का मामला सामना आ रहा है. गांव में आग लगने से गेहूं के फसल नष्ट हो गए हैं. वहीं, कई घर भी जल गए हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुर: कोरोना काल के बीच जिले में आग भी अपना कहर बरपाने लगा है. बीते अगर कुछ दिनों की बात की जाए तो जिले में आग ने हजारों एकड़ में लगे गेहूं के फसल को जला कर राख कर दिया है. वहीं, इस अगलगी में कई जगहों पर कई दर्जन घर भी जल कर स्वाहा हो गए हैं.

तापमान का बढ़ता पारा और साथ में पछुआ हवा के झोंके का असर जिले के खेतों में दिखने लगा है. एक चिंगारी किसानों के गेंहू के पके फसलों को तबाह कर रहा. बीते कुछ दिनों की बात की जाए तो 25 मार्च से बुधवार 1 अप्रैल तक जिले के सरायरंजन प्रखंड, शाहपुर पटोरी, कल्याणपुर, दलसिंहसराय समेत अन्य कई हिस्सों में आग ने हजारों एकड़ के लगे गेंहू का फसल आग ने तबाह किया है. यही नहीं बीते कुछ दिनों के अंदर जिले के कई इलाकों में कई दर्जन घरों में लगे आग के कारण कई लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई.

samastipur
गेहूं के खेतों में आग लगने से फसल जलकर राख

हजारों एकड़ में फसल हो रहे राख
गौरतलब है कि इस मौसम में आग कुछ ही वक्त में बेकाबू हो जाया करता है. खासतौर पर तैयार गेंहू के खेत में एक छोटी चिंगारी, हजारों के हजारों एकड़ के फसल को पल में राख हो रहा है.

समस्तीपुर: कोरोना काल के बीच जिले में आग भी अपना कहर बरपाने लगा है. बीते अगर कुछ दिनों की बात की जाए तो जिले में आग ने हजारों एकड़ में लगे गेहूं के फसल को जला कर राख कर दिया है. वहीं, इस अगलगी में कई जगहों पर कई दर्जन घर भी जल कर स्वाहा हो गए हैं.

तापमान का बढ़ता पारा और साथ में पछुआ हवा के झोंके का असर जिले के खेतों में दिखने लगा है. एक चिंगारी किसानों के गेंहू के पके फसलों को तबाह कर रहा. बीते कुछ दिनों की बात की जाए तो 25 मार्च से बुधवार 1 अप्रैल तक जिले के सरायरंजन प्रखंड, शाहपुर पटोरी, कल्याणपुर, दलसिंहसराय समेत अन्य कई हिस्सों में आग ने हजारों एकड़ के लगे गेंहू का फसल आग ने तबाह किया है. यही नहीं बीते कुछ दिनों के अंदर जिले के कई इलाकों में कई दर्जन घरों में लगे आग के कारण कई लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई.

samastipur
गेहूं के खेतों में आग लगने से फसल जलकर राख

हजारों एकड़ में फसल हो रहे राख
गौरतलब है कि इस मौसम में आग कुछ ही वक्त में बेकाबू हो जाया करता है. खासतौर पर तैयार गेंहू के खेत में एक छोटी चिंगारी, हजारों के हजारों एकड़ के फसल को पल में राख हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.