समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच जिले में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. जिला स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है. खासतौर पर बाढ़ के विभीषिका के दौरान प्रभावित लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिल सके इसको लेकर करीब पांच लाख हैलोजन टैबलेट मंगाया गया है.
बता दें कि बाढ़ के दौरान हैलोजन टैबलेट की दो टिकिया एक लीटर पानी मे मिलाने से पानी पीने योग्य हो जाता है. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार जिले के सभी ब्लॉक में 25-25 हजार टिकिया भेजी जा रही है. इसके अलावे सभी पीएचसी में सांप काटने की दवा और बाढ़ के दौरान होने वाले बीमारी से जुड़ी दवाएं भी भेजी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग कर रहा हर संभव प्रयास
जिले में अबतक सामान्य से कई फीसदी ज्यादा बारिश होने और कई नदियों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण, बाढ़ का खतरा मंडराने लगा हैं. वहीं लोगों को इस दौरान राहत देने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है.