समस्तीपुर: बिहार में मानसून सक्रिय (Monsoon in Bihar) हो गया है. जिले में मानसून की बारिश (Monsoon Rain) से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. वहीं, मानसून के आगमन के साथ ही नगर परिषद की व्यवस्था की पोल खुलनी शुरू हो गई है. सड़कों पर पैदल चलने वाले लोग भी परेशान हैं.
यह भी पढ़ें - बरसात से बिगड़ी सड़कों की सूरत, अररिया में घर के अंदर-बाहर पानी ही पानी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. बीते दिनों शाम 6 बजे तक जिले में करीब 38.9 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी है. वहीं, आंकलन इस बात का भी किया जा रहा है कि अगले 3 से 4 दिनों तक रोज औसतन 40-50 एमएम बारिश हो सकती है.
बहरहाल, एक दो दिनों की बारिश में ही शहर पानी-पानी हो गया है. जिला मुख्यालय की बात की जाए तो, मुख्य व सहायक सड़कों के साथ-साथ कई मुहल्लों में पानी भरा है. जल निकासी के मुकम्मल इंतजाम नहीं होने की वजह से निचले हिस्सों में घरों के अंदर पानी लग गया है. वहीं, सड़क पर जलजमाव के कारण दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. दूसरी तरफ सड़कों पर पैदल चलने वाले लोग भी परेशान हैं.
वैसे बीते कई बरसात शहर को बचाने के लिए प्रशासनिक तैयारियों का पूरा पोल मानसून ने खोला है. वैसे शहर में जलजमाव से लोगों को राहत देने के लिए करीब आठ इंजीनियर को जहां जवाबदेही दिया गया है. वहीं जगह-जगह हुए जलजमाव से निपटने को लेकर क्विक रेस्पॉन्स टीम का गठन भी किया गया है.
यह भी पढ़ें - Patna News: 1 घंटे की बारिश से पटना के कई मुहल्ले हुए जलमग्न
अगले 72 घंटों के लिए जारी Red Alert
बिहार में मॉनसून (Monsoon in Bihar) इस वर्ष समय से पहले प्रवेश कर चुका है. उसकी सक्रियता भी अभी काफी अधिक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बिहार के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि बारिश के कारण राज्य के निचले हिस्सों में जलजमाव की वजह से यातायात बाधित होने, बिजली सेवा प्रभावित होने एवं नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की आशंका है. वहीं, लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है.
यह भी पढ़ें - बिहार में मॉनसून ने दिया दस्तक, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
यह भी पढ़ें - Darbhanga News: मानसून की बाारिश ने नगर परिषद के दावों की खोली पोल, शहर के कई इलाके जलमग्न