ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी के बाद 3 दोस्त लगा रहे थे रेस, रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में गिरी बाइक, तीनों की मौत - JAMUI ROAD ACCIDENT

जमुई के नरियाना पुल के समीप सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. सभी बर्थ डे पार्टी मना कर घर जा रहे थे.

जमुई सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत
जमुई सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2024, 3:54 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के पास की है. बताया जाता है कि सभी बर्थडे की पार्टी मना कर देर रात बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ये सभी हादसे का शिकार हो गए.

जमुई में भीषण सड़क हादसा: दरअसल, रविवार को उज्ज्वल कुमार का जन्मदिन था और वह अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना कर लौट रहा था. बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद सभी युवक अलग-अलग बाइक पर सवार होकर रेस लगाने लगे. इसी दौरान जब वह नरियाना पुल के पास पहुंचे उसी दौरान सामने से आ रही पिकअप ने उनके वाहन को चकमा दिया, जिस कारण उन सभी की बाइक अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए गहरे गड्ढे में जाकर गिर गई.

गांव में पसरा मातम: इस हादसे में खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के 27 वर्षीय गौरव सिंह उर्फ गोलू, 27 वर्षीय उज्ज्वल सिंह उर्फ रौनक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भंडरा गांव निवासी 22 वर्षीय अंशु पांडेय की मौत हो गई. जबकि घायलों की पहचान केंडीह गांव के शिव कुमार खैरा बाजार के सूर्य पांडेय के रूप में हुई है. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है.

परिजनों में मचा कोहराम: मृतक उज्ज्वल सिंह उर्फ रौनक, गौरव सिंह उर्फ गोलू और अंशु पांडेय की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. रौनक और गौरव एक ही गांव के रहने वाले थे. मौत से पूरे गांव में मातम पसरा गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, हादसे को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें

जमुई: बिहार के जमुई में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के पास की है. बताया जाता है कि सभी बर्थडे की पार्टी मना कर देर रात बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ये सभी हादसे का शिकार हो गए.

जमुई में भीषण सड़क हादसा: दरअसल, रविवार को उज्ज्वल कुमार का जन्मदिन था और वह अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना कर लौट रहा था. बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद सभी युवक अलग-अलग बाइक पर सवार होकर रेस लगाने लगे. इसी दौरान जब वह नरियाना पुल के पास पहुंचे उसी दौरान सामने से आ रही पिकअप ने उनके वाहन को चकमा दिया, जिस कारण उन सभी की बाइक अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए गहरे गड्ढे में जाकर गिर गई.

गांव में पसरा मातम: इस हादसे में खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के 27 वर्षीय गौरव सिंह उर्फ गोलू, 27 वर्षीय उज्ज्वल सिंह उर्फ रौनक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भंडरा गांव निवासी 22 वर्षीय अंशु पांडेय की मौत हो गई. जबकि घायलों की पहचान केंडीह गांव के शिव कुमार खैरा बाजार के सूर्य पांडेय के रूप में हुई है. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है.

परिजनों में मचा कोहराम: मृतक उज्ज्वल सिंह उर्फ रौनक, गौरव सिंह उर्फ गोलू और अंशु पांडेय की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. रौनक और गौरव एक ही गांव के रहने वाले थे. मौत से पूरे गांव में मातम पसरा गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, हादसे को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें

बारात जा रहे बाइक सवार तीन को ट्रैक्टर ने कुचला, दूल्हे का भाई सहित 3 की दर्दनाक मौत - Jamui Road Accident

जमुई में आमने-सामने टकरायी बाइक और ई रिक्शा, 6 लोग घायल, तीन की हालत नाजुक

बिहार में बालू माफियाओं का नहीं थम रहा आतंक, बालू लोडेड ट्रक ने फिर एक युवक को कुचला

बिहार में बालू माफिया का खूनी खेल, जमुई में दारोगा के बाद दो युवकों को कुचला, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.