समस्तीपुर: बिहार में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में 3 नवंबर को जहां पांच सीटों को लेकर मतदान होगा, वहीं 7 नवंबर को आखिरी चरण में अन्य पांच सीटों पर मतदान होगा. लोकतंत्र के इस महापर्व का आगाज होने के साथ ही क्षेत्र की जनता अपने मताधिकार को लेकर तैयार है.
सूबे के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में हुए बेहतर मतदान फीसदी ने कोरोना संकट काल के बीच वोटिंग फीसदी को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया है. समस्तीपुर जिले के लोग भी इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने को लेकर तैयार हैं. वैसे वोटिंग को लेकर जिले के लोगों का एक ही मत है, सुरक्षित तरीके से वोटिंग करना. वहीं क्षेत्र के कुछ लोग अन्य लोगों से भी अपने मत का इस्तेमाल करने को लेकर अपील कर रहे हैं.