समस्तीपुर: आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी विभाग (Special Vigilance Unit) की टीम द्वारा सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के समस्तीपुर स्थित कार्यालय और बेगूसराय स्थित आवास पर छापेमारी (Vigilance Raid at Samastipur Assistant District Supply Officer) की जा रही है. नवीन कुमार पर सरकारी पद का दुरुपयोग कर 2.17 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी हो रही है. निगरानी थाना में उनके खिलाफ करीब 2 करोड़ 17 लाख 34 हजार 766 रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी की जा रही है.
विशेष निगरानी विभाग के एडीजी नैयर हसनैन खान द्वारा मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. विशेष निगरानी कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है.
ये भी पढ़ें: Vigilance Raid at Samastipur: सरायरंजन थाना के जमादार उमेश सिंह 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार
इसकी शिकायत मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने उनके खिलाफ जाल बिछाना शुरू किया था. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद शुक्रवार की सुबह टीम ने नवीन कुमार के समस्तीपुर स्थित कार्यालय और बेगूसराय के आवास पर छापा मारा. इससे पहले उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा किया गया. सूत्रों के अनुसार नवीन कुमार के ठिकानों से अब तक जमीन के दस्तावेजों के साथ निवेश के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. सूत्रों का दावा है कि उनका एक आलीशान तीन मंजिला मकान भी है.
ये भी पढ़ें: राजगीर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के ठिकानों पर निगरानी का छापा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP