समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में निगरानी विभाग (Vigilance Department) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी ने घूस लेते हुए रंगे हाथों एक अंचल अधिकारी और एक थानाध्यक्ष को गिरफ्तार (Vigilance arrested CO and SHO) किया है. गिरफ्तारी के बाद टीम उन दोनों अधिकारियों को अपने साथ पटना लेकर गई है.
ये भी पढ़ें: निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जूनियर इंजीनियर के बाद अब सर्किल इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एक मामले को लेकर वारिसनगर अंचल अधिकारी संतोष कुमार और मथुरापुर ओपी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह सारी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से मोटी रकम में घूस की मांग कर रहे थे. इसको लेकर सारी गांव के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पटना निगरानी कार्यालय में की थी.
शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाते हुए मंगलवार के दिन मथुरापुर ओपी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह और वारिसनगर अंचल अधिकारी संतोष कुमार को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: बिहार में बढ़े घूस लेने के मामले, रिश्वतखोरी में टॉप पर क्लर्क: निगरानी विभाग
गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम दोनों अधिकारियों को अपने पटना लेकर रवाना हो गई है. इस मामले को लेकर निगरानी विभाग की टीम मीडिया से कुछ भी बताने से परहेज करती दिखी. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.
आपको बताएं कि इसी साल सितंबर में समस्तीपुर के मोरवा अचंल कार्यालय में निगरानी विभाग की टीम ने मोरवा अंचल निरीक्षक दयाशंकर प्रसाद को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप