समस्तीपुर: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा (Central Agricultural University Pusa) के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) शामिल होंगे. 7 नवंबर को विश्वविद्यालय के पिपरकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र कैंपस में कार्यक्रम आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति के पटना आगमन की जोरशोर से तैयारी, विधानसभा शताब्दी समारोह में होंगे शामिल
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा का द्वितीय दीक्षांत समारोह होगा. विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के आग्रह को उपराष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुट गया है. विवि के सूचना पदाधिकारी डॉ. कुमार राजवर्धन के अनुसार 8 नवंबर को होने वाला कार्यक्रम अब 7 नवंबर को होगा.
उपराष्ट्रपति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति आठ नवंबर को दिल्ली में ही कुछ आवश्यक कार्य से रहेंगे. इस बात की सूचना जब विवि के कुलपति डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को मिली तब उन्होंने उपराष्ट्रपति से सात नवंबर को ही विवि में आने का आग्रह किया, जिसे उपराष्ट्रपति द्वारा स्वीकार कर लिया गया.
कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी के पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र कैंपस में होगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों और अभिभावकों के लिए दरभंगा एयरपोर्ट, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी रेलवे स्टेशन से बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी. बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय अपना अलग मुकाम रखता है. यहां होने वाला दीक्षांत समारोह कई मायनों में खास होता है.
यह भी पढ़ें- कोरोना का असर: 2020 में पटना हाइकोर्ट में मात्र 51637 केस का ही हो पाया निपटारा