समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत स्थित बघरा चौर के तालाब में नहाने के क्रम में दो नाबालिग किशोरी की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें - मैट्रिक छात्र की स्नान के दौरान डूबने से मौत
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर प्रखंड के केव्स निजामत गांव स्थित बघरा चोर में रंजीत पासवान के 13 वर्षीय पुत्री रूपम कुमारी और स्वर्गीय सुरेश पासवान की 15 वर्षीय नतनी अभिलाषा कुमारी अपने दो अन्य सहेलियों के साथ नहाने के लिए चौर के तालाब में गई थी. जहां दोनों युवती गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई.
वहीं, अन्य दो बच्चियों के द्वारा हल्ला किए जाने के बाद आसपास के खेत में काम कर रहे लोग आए, लेकिन तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें - पईन में डूबने से एक शख्स की मौत, 4 लाख मुआवजा मिलने के बाद सड़क से हटा जाम
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दिया. मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.