समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में लूट (Loot In Samastipur) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके पास से हथियार के साथ कई सामान बरामद किए गए हैं. इसकी जानकारी समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि मुसरीघरारी थाना के हरपुर ऐलौथ पोखर के पास तीन जनवरी को लूट हुई थी. इसी मामले में लगातार छापेमारी की जा रही थी.
यह भी पढ़ेंः Motihari Crime News : दो पक्षों के बीच खूनी झड़प में पैक्स अध्यक्ष जख्मी, मुखिया पति पर फायरिंग का आरोप
एसआईटी का गठनः एसपी ने बताया कि लूट की घटना में कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. जिसमें मुफ्फसिल अंचल ताजपुर के पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, डीआईयू शाखा के विश्वजीत कुमार, मुकेश कुमार और अनिल कुमार, मुसरीघरारी थाना के एएसआई नीरू पटेल व डीआईयू के सिपाही अरविंद कुमार शामिल थे. टीम लगातार इसके लिए छापेमारी की जा रही थी.
हथियार बरामदः 27 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल अपराधी हुंडिया पेट्रोल पंप के पास हथियार के साथ देखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, गोली और मोबाइल बरामद किया. पूछताछ में उसने 3 जनवरी को हुए स्वर्ण व्यवसायी लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
आपराधिक इतिहासः अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी निवासी मुकेश कुमार राय के पुत्र रौशन कुमार, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुआपाकर निवासी गेना राय के पुत्र गुड्डू कुमार है. इन दोनों के पास से दो देसी कट्टा, दो गोली और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. रौशन कुमार के ऊपर जिले के सरायरंजन और दलसिंहसराय थाने में पूर्व से कई मामले दर्ज है. गुड्डू कुमार के ऊपर उजियारपुर, मुसरीघरारी, सरायरंजन और ताजपुर थाने में कई मामले दर्ज है.
"स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा." - विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर