ETV Bharat / state

पुल के नीचे रेल लाइन को छू रहा गंडक नदी का पानी, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद - Bihar Flood News

समस्तीपुर में गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. आलम ये है कि नदी का पानी अब रेल पटरियों को छू रहा है. एहतियात के तौर पर रेल प्रशासन ने समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है, वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है.

समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड
समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 5:07 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले में बाढ़ (Flood In Samastipur) का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. समस्तीपुर शहर से गुजरने वाली गंडक नदी (Gandak River) में जलस्तर बढ़ने से समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के पुल संख्या 01 पर गंडक नदी के जलस्तर बढ़ जाने की वजह से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी समस्तीपुर और दरभंगा के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों के स्टेशन मास्टर को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: अररिया: निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, बथनाहा-जोगबनी ट्रेन का परिचालन बंद

वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वतीचंद्र ने बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर समस्तीपुर स्टेशन के मध्य पुल संख्या 01 डाउन लाइन पर गंडक नदी के जलस्तर बढ़ जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गंडक नदी में जलस्तर जहां खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं पुल पर दबाव भी बनने लगा है. सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है.

देखें वीडियो

"मुक्तापुर के पास बूढ़ी गंडक रेल पुल और हायाघाट के पास करेह नदी पर बने पुल पर बाढ़ का खतरा उत्पन्न होने की वजह से दरभंगा-समस्तीपुर-रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है. शनिवार को समस्तीपुर और मुक्तापुर के बीच बूढ़ी गंडक के पुल पर बाढ़ का पानी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हायाघाट में बागमती नदी पर बने रेल पुल पर भी पानी खतरनाक स्तर पर चल रहा है. इस कारण से कई ट्रेनों के रुट को डायवर्ट किया गया है."- पुष्कर कुमार, स्टेशन डायरेक्टर, दरभंगा जं.

यह भी पढ़ें: देर रात छपरा पहुंची वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन, कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण

खतरे को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर, जयनगर-सियालदह और रक्सौल हावड़ा ट्रेन का मार्ग बदलकर मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा कर दिया गया है. इसके अलावा दरभंगा-भागलपुर इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा जयनगर से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाने वाली ट्रेन को समस्तीपुर से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक कर दिया गया है. स्टेशन डायरेक्टर ने कहा कि फिलहाल समस्तीपुर से दरभंगा की तरफ आने वाली ट्रेनों का परिचालन बेहद सावधानी के साथ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खतरा बढ़ने के बाद मुख्यालय से निर्देश मिलने पर इस रूट पर भी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा.

बता दें कि संबंधित सभी रद्द और परिवर्तित रूट वाली गाड़ियों को लेकर जारी आदेश 10 जुलाई को लेकर ही दिया गया है. रेल प्रशासन हालात को देखते हुए आगे दिशा-निर्देश जारी करेंगे.

इसे भी पढ़ें- Flood In Samastipur : बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे से ऊपर, बाढ़ के पानी में डूबे सैकड़ों घर

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले में बाढ़ (Flood In Samastipur) का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. समस्तीपुर शहर से गुजरने वाली गंडक नदी (Gandak River) में जलस्तर बढ़ने से समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के पुल संख्या 01 पर गंडक नदी के जलस्तर बढ़ जाने की वजह से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी समस्तीपुर और दरभंगा के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों के स्टेशन मास्टर को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: अररिया: निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, बथनाहा-जोगबनी ट्रेन का परिचालन बंद

वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वतीचंद्र ने बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर समस्तीपुर स्टेशन के मध्य पुल संख्या 01 डाउन लाइन पर गंडक नदी के जलस्तर बढ़ जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गंडक नदी में जलस्तर जहां खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं पुल पर दबाव भी बनने लगा है. सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है.

देखें वीडियो

"मुक्तापुर के पास बूढ़ी गंडक रेल पुल और हायाघाट के पास करेह नदी पर बने पुल पर बाढ़ का खतरा उत्पन्न होने की वजह से दरभंगा-समस्तीपुर-रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है. शनिवार को समस्तीपुर और मुक्तापुर के बीच बूढ़ी गंडक के पुल पर बाढ़ का पानी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हायाघाट में बागमती नदी पर बने रेल पुल पर भी पानी खतरनाक स्तर पर चल रहा है. इस कारण से कई ट्रेनों के रुट को डायवर्ट किया गया है."- पुष्कर कुमार, स्टेशन डायरेक्टर, दरभंगा जं.

यह भी पढ़ें: देर रात छपरा पहुंची वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन, कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण

खतरे को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर, जयनगर-सियालदह और रक्सौल हावड़ा ट्रेन का मार्ग बदलकर मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा कर दिया गया है. इसके अलावा दरभंगा-भागलपुर इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा जयनगर से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाने वाली ट्रेन को समस्तीपुर से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक कर दिया गया है. स्टेशन डायरेक्टर ने कहा कि फिलहाल समस्तीपुर से दरभंगा की तरफ आने वाली ट्रेनों का परिचालन बेहद सावधानी के साथ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खतरा बढ़ने के बाद मुख्यालय से निर्देश मिलने पर इस रूट पर भी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा.

बता दें कि संबंधित सभी रद्द और परिवर्तित रूट वाली गाड़ियों को लेकर जारी आदेश 10 जुलाई को लेकर ही दिया गया है. रेल प्रशासन हालात को देखते हुए आगे दिशा-निर्देश जारी करेंगे.

इसे भी पढ़ें- Flood In Samastipur : बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे से ऊपर, बाढ़ के पानी में डूबे सैकड़ों घर

Last Updated : Jul 10, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.