समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन (Samastipur Railway Station) से जीआरपी ने जांच के दौरान शराब के साथ तीन कुलियो को गिरफ्तार (Three Coolie Arrested In Samastipur) किया. इसकी खबर मिलते ही स्टेशन के सभी कुली हंगामा करने लगे. सैकड़ों कुलियों ने जीआरपी थाने का घेराव कर लिया और हिरासत में लिए गए तीनों कुली को छोड़ने की मांग करने लगे. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
यह भी पढ़ें: पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी
शराब के आरोप पर तीनों कुलियों का इंकार: हिरासत में लिए गए कुली जितेंद्र कुमार के अनुसार गंगासागर ट्रेन के एसी कोच से उतरे पैसेंजर ने सामान ले जाने के लिए कहा. ऐसे में तीन कुली पैसेंजर का सामान लेकर पुल पर चढ़ने लगे. इसी दौरान जीआरपी पुलिस ने समान रोककर चेक किया. उस समय पैसेंजर भी साथ में था. लेकिन जब सामान में शराब मिला तो पैसेंजर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों कुली को हिरासत में लेते हुए जीआरपी थाना लेकर आई.
यह भी पढ़ें: पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी
कुलियों ने किया जीआरपी थाने का घेराव: गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद सैकड़ों कुली जीआरपी थाना पहुंच गए और थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे. गिरफ्तार तीनो कुली की पहचान बैच नंबर 180 जितेंद्र कुमार, बैच नंबर 111कमलेश कुमार और बैच नंबर 82लाल साहब के रूप में हुई है. इस मामले पर जीआरपी थाना प्रभारी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.