ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बाहर से लौटे कामगारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या, चूल्हे में नहीं जली कई दिनों से आग - The problem of eating migrant laborers during the Corona period

कोरोना काल में अपना रोजगार छोड़ घर वापस लौटे कामगारों के लिए रोजी रोटी चलाने की मुसीबत खड़ी हो गई है. आलम ये है कि कई घरों में कई दिनों से चूल्हे में आग तक नहीं जली है.

ghghghgh
ghghggh
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 3:11 PM IST

समस्तीपुर: भूखे प्यासे हजारों किलोमीटर पैदल अपने गांव लौटे प्रवासी मजदूर फिर रोजगार की तलाश में घर से दूर जाने को विवश हैं. इसलिए क्योंकि अपने राज्य में इन्हें ना तो काम मिला और ना ही खाने पीने की व्यवस्था हुई.

जिले के विभिन्न ब्लॉक में प्रवासी मजदूरों का हाल देखें तो, काम के अभाव में अब वे फिर अपने गांव को छोड़ने की तैयारी में हैं. दरअसल, सरकारी सहायता जहां ऊंट के मुंह मे जीरा की तरह है, वहीं, गांव घर मे कोई काम नहीं मिलने से की दिनों से इनके घरों के चूल्हे में आग नहीं जली.

देखें ये रिपोर्ट

मजदूरों के सामने समस्या
दरअसल, कोरोना काल में विभिन्न राज्यों से बेरोजगार होकर बड़ी मुश्किल से लौटे इन मजदूरों को यह आस थी कि अब उन्हें अपने गांव घर में रोजी रोटी को लेकर कुछ रोजगार जरूर मिलेगा. सब कुछ गवां कर अपने घर पहुंचे इन लोगों की यह आस अब टूटने लगी है.

3
चूल्हे में जली कई दिनों से आग

पूरे जिले में यही हालात
वैसे इस तरह के हालात जिले के किसी एक गांव के प्रवासियों के साथ नहीं कमोवेश पूरे जिले में कुछ ऐसे ही हालात हैं. सरकारी सहायता के नाम पर कुछ चावल गेंहू इन्हें जरूर मिल रहे, लेकिन बिना किसी काम के ये प्रवासी अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर सकते हैं.

1
समस्तीपुर समाहरणालय

समस्तीपुर: भूखे प्यासे हजारों किलोमीटर पैदल अपने गांव लौटे प्रवासी मजदूर फिर रोजगार की तलाश में घर से दूर जाने को विवश हैं. इसलिए क्योंकि अपने राज्य में इन्हें ना तो काम मिला और ना ही खाने पीने की व्यवस्था हुई.

जिले के विभिन्न ब्लॉक में प्रवासी मजदूरों का हाल देखें तो, काम के अभाव में अब वे फिर अपने गांव को छोड़ने की तैयारी में हैं. दरअसल, सरकारी सहायता जहां ऊंट के मुंह मे जीरा की तरह है, वहीं, गांव घर मे कोई काम नहीं मिलने से की दिनों से इनके घरों के चूल्हे में आग नहीं जली.

देखें ये रिपोर्ट

मजदूरों के सामने समस्या
दरअसल, कोरोना काल में विभिन्न राज्यों से बेरोजगार होकर बड़ी मुश्किल से लौटे इन मजदूरों को यह आस थी कि अब उन्हें अपने गांव घर में रोजी रोटी को लेकर कुछ रोजगार जरूर मिलेगा. सब कुछ गवां कर अपने घर पहुंचे इन लोगों की यह आस अब टूटने लगी है.

3
चूल्हे में जली कई दिनों से आग

पूरे जिले में यही हालात
वैसे इस तरह के हालात जिले के किसी एक गांव के प्रवासियों के साथ नहीं कमोवेश पूरे जिले में कुछ ऐसे ही हालात हैं. सरकारी सहायता के नाम पर कुछ चावल गेंहू इन्हें जरूर मिल रहे, लेकिन बिना किसी काम के ये प्रवासी अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर सकते हैं.

1
समस्तीपुर समाहरणालय
Last Updated : Jun 20, 2020, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.