समस्तीपुरः लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) अपने अलग अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस समय बिहार के कई जिले बाढ़ (Flood In Bihar) की जद में हैं. बाढ़ के कारण लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं. लोग कहीं अपने ही घरों में कैद हैं तो कहीं-दूसरे जगह पर पलायन कर रहे हैं. इस बीच तेजप्रताप यादव का नाव से घूम-घूमकर बाढ़ पीड़ितों से मिलने और हाल-चाल जानने का वीडियो सोशल मीडिया (Viral On Social Media) पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री ट्वीट कर समझा रहे बिहार में कैसे आती है बाढ़, लोग बोले- समस्या नहीं... समाधान बताइये
तेज प्रताप समस्तीपुर जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान तेजप्रताप यादव नाव पर कुर्सी लगाकर बैठे दिखे और विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की. निरीक्षण के क्रम में तेजप्रताप ने मोबाइल फोन से वीडियो कॉलिंग के जरिये लालू प्रसाद को भी बाढ़ की हालत से रुबरु कराया. साथ ही स्थानीय लोगों से बात भी करायी.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि अपनी भैंस को नदी में धोने आए किसान के पास तेजप्रताप यादव पहुंचे हैं. वीडियो कॉल के जरिए लालू प्रसाद यादव तेजप्रताप यादव से जुड़े हुए हैं. वहीं उस किसान से लालू की बात कराने के लिए तेजप्रताप खुद उसके पास पहुंचे हैं, और बात करा रहे हैं. बातचीत के क्रम में किसान ने लालू यादव को 'प्रणाम अंकल' कहा है, लेकिन शायद तकनीकी इश्यू के कारण उन दोनों आगे बातचीत नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें- Bihar Flood: दरभंगा में बाढ़ से गांव के गांव बने टापू, सड़क पर जिंदगी गुजारने को मजबूर लोग
वीडियो में चारो तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. आस-पास जो भी घर दिख रहे हैं वो जलमग्न हैं. कुछ एक लोग भी घरों में हैं, उनसे तेजप्रताप यादव नाव से ही बातें कर रहे हैं. तेजप्रताप के इस अनोखे अंदाज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.