समस्तीपुरः छात्रसंघ चुनाव को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय से सम्बंधित जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में चुनावी शोर शुरू हो गया. 1 दिसम्बर को जहां विभिन्न पदों को लेकर मतदान होगा. वहीं 2 को नतीजे आयेंगे. इस चुनाव में जीत को लेकर सभी छात्र संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है.
छात्रसंघ चुनाव
छात्रसंघ चुनाव 2019-20 को लेकर कॉलेजों में सियासी बिसात पूरी तरह बिछ चुकी है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और सभी काउंसिल पदों को लेकर अगले 1 दिसंबर को मतदान होगा. वैसे इस बार मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले जिले के सभी कॉलेजों के अहम पदों को लेकर सभी छात्र संगठनों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. छात्र मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर सभी संगठनों की अपनी तैयारी है और इनके अपने अलग-अलग वादे भी हैं.
कॉलेज प्रशासन जुटा चुनाव की तैयारी में
छात्रों से जुड़े सियासी जंग शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो, इसको लेकर जिले के सभी कॉलेज प्रशासन पूरी तरह सजग है. इस चुनाव को लेकर सभी प्रक्रियाएं चलाये जा रहे हैं. वैसे इस छात्रसंघ के सभी पदों को लेकर नामांकन बीते शुक्रवार की शाम समाप्त हो गया है. चुनाव से जुड़े निर्धारित निर्देशों के अनुसार कॉलेज प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है.
अपनी दावेदारी के लिए छात्रों ने लगाई पूरी ताकत
गौरतलब है की इस बार के छात्रसंघ चुनाव में आइसा , एसएफआई , एवीबीपी , छात्र राजद , छात्र जदयू , छात्र जाप समेत कई अन्य छात्र संगठन अपनी दावेदारी को लेकर पूरी ताकत लगाए हुए है.