फेसबुक, व्हाट्सएप, मेल के गलत इस्तेमाल को लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला में बताया गया कि बैंक अधिकारी बनकर किए गए कॉल पर एटीएम पिन कोड यूजर आईडी पासवर्ड नहीं दें. गूगल प्ले स्टोर से बगैर जानकारी कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें साथ ही, फेक मेल एसएमएस का रिप्लाई ना दें. मेल पर आये किसी भी अज्ञात मेल का जवाब ना दें. मोबाइल पर आए लॉटरी विजेता या किसी चीज के बारे में जवाब ना दें.
बच्चों ने सीखे साइबर क्राइम से बचने के उपाय
कार्यशाला में आए कॉलेज के बच्चे एवं स्कूली बच्चे एवं पुलिस प्रशासन को बताया गया कि साइबर क्राइम घटना की रोकने के लिए किस तरह बचा जा सकता है. इसको लेकर विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही स्पेशल सिक्योरिटी लॉक लगाने की सलाह भी दी गई ताकि कोई भी व्यक्ति आपके सोशल पासवर्ड से आपके साइट को हैक नहीं कर सकता है. ऐसे करने से आपका सोशल साइट्स सुरक्षित रह सकता है.
भूल से भी न करें ये काम
कार्यशाला में ये भी कहा गया कि आजकल साइबर क्राइम को लेकर हैकर सक्रिय हो गए हैं. आपको छोटे-छोटे सपने दिखाकर आप के व्हाट्सएप मोबाइल बैंक एटीएम पिन ओटीपी हैक कर लेते हैं. उसके बाद आप ठगी के शिकार हो जाते हैं. सभी लोगों को सावधानी के साथ इसका उपयोग कर अपने सरकारी दस्तावेज इस पर सुरक्षित रखने की सलाह दी गई.
कार्यशाला को लेकर बच्चियों में काफी उत्साह
वहीं, इसको लेकर कॉलेज के बच्चे एवं बच्चियों में काफी उत्साह देखा गया. कार्यशाला में आई बच्चियों ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर जो कार्यशाला आयोजन किया गया है, उससे बहुत कुछ सीखने को मिला है. अब हमारे सोशल साइट को कोई भी आसानी से हैक नहीं कर पाएंगे और न ही हमारी तस्वीर का दुरुपयोग कर पाएंगे.
कई पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, सबकी तरफ से ये भी राय दी गई कि इस तरह का कार्यशाला समय समय पर किया जाना चाहिए. इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के साथ साइबर ट्रेनर मलय नीरव शहीद सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार नगर थाना एवं मुफसिल थाना सहित पूरे जिले के थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.