समस्तीपुरः जिले में दूसरे चरण के मतदान को लेकर पांच विधानसभा सीटों पर नामांकन शुरू भी हो गया है. शुक्रवार को महागठबंधन और एनडीए से किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. दोनों बड़े गठबंधनों में सभी सीटों के उम्मीदवारों का चयन अब तक नहीं हुआ है.
दूसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव
जिले के रोसड़ा विधानसभा (सुरक्षित सीट), हसनपुर, विभूतिपुर, उजियारपुर और मोहद्दीनगर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जोकि 16 अक्टूबर तक चलेगा. 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी किया जाएगा. वहीं, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है.
महागठबंधन में अभी तक उम्मीदवार तय नहीं
रोसड़ा विधानसभा सीट महागठबंधन में किस दल के पास होगा. अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. हसनपुर से तेज प्रताप के लड़ने की चर्चा है, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. यही हाल उजियारपुर और मोहद्दीनगर सीट का भी है. यहां आरजेडी के सीटिंग एमएलए का नाम जरूर सामने आ रहा, लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है.
एनडीए का भी वही हाल
एनडीए के बीजेपी का हाल महागठबंधन से काम नहीं है. उजियारपुर सीट पर बीजेपी में शामिल हुए प्रो. शील कुमार का नाम लगभग साफ तय माना जा रहा है. लेकिन रोसड़ा और मोहद्दीनगर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार से पर्दा उठना बाकी है. जबकि जेडीयू के खाते में गई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है. वहीं, वाम दलों ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.