समस्तीपुर: जिले में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए रेलवे सतर्क है. देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते कहर और होली जैसे त्योहार में ट्रेनों से लौटने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल डिवीजन ने ट्रेनों व स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें...होली और शब-ए-बरात के मद्देनजर DM ने की बैठक, विधि व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
क्या कहते हैं अधिकारी?
रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम और जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग हो रही है. कोविड के लक्षण वाले यात्रियों के लिए स्टेशन के फ्रंट लाइन कर्मियों को जांच से सम्बंधित जरूरी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सीनियर डीसीएम ने रेल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के लक्षण वाले रेल यात्री यात्रा से परहेज करें.
ये भी पढ़ें..होलिका दहन आज, एक क्लिक में जानें पूजन की विधि और मुहूर्त
गौरतलब है कि होली जैसे आयोजन को लेकर ट्रेन और स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर भी आरपीएफ और जीआरपी को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन कराने को लेकर भी रेल डिवीजन गंभीर है.