समस्तीपुरः जिले के सिविल सर्जन डॉ. आरआर झा की पटना एम्स में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा.
![AIIMS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-cs-mout-bh10021_22072020112142_2207f_1595397102_396.jpg)
सिविल सर्जन की कोरोना से मौत
जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन की 17 जुलाई को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया. जहां पर कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए और उनका इलाज चल रहा था. वहीं आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
![AIIMS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-cs-mout-bh10021_22072020112142_2207f_1595397102_318.jpg)
पटना एम्स में चल रहा था इलाज
वहीं, मौत की खबर सुनते ही सदर अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी एकजुट होकर ओपीडी भवन के सामने सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए मृत आत्मा की शांति को लेकर 2 मिनट का मौन रखा. साथ ही डॉक्टर आरआर झा के मौत को अपूरणीय क्षति बताया. इस दौरान सदर अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सक, डाटा ऑपरेटर और नर्सों ने शोक सभा के आयोजन में भाग लिया.