ETV Bharat / state

समस्तीपुर में दिख रहा लॉकडाउन का असर, सड़क से लेकर बस स्टैंड तक सन्नाटा - Samastipur kali mandir

समस्तीपुर में आज से लॉकडाउन का असर दिख रहा है. वहीं, जिला प्रशासन लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.

Ggg
Ggg v
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:46 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर पूरे बिहार में फिर से एक बार लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का असर शहर में सुबह से ही दिखने लगा है. एक तरफ जहां बस स्टैंड सुना पड़ा है तो दूसरी तरफ डीआरएम ऑफिस के काली मंदिर का भी कपाट बंद कर दिया गया है.

रेल यात्रियों के लिए ऑटो की व्यवस्था

लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी ने भी एक दिन पूर्व से ही तैयारी करते हुए माइक के जरिए सभी लोगों को सूचित करा दिया था. लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. सिर्फ आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन में छूट दिया गया है. बाकी चीजों को फिर से एक बार बंद कर दिया गया है. इस लॉकडाउन से रेल यात्रियों को दूर रखा गया है. उनके लिए शहर में ई-रिक्शा परिचालन को प्रतिबंधित नहीं किया गया है.

आवश्यक सेवाओं का मिलेगा लाभ

लॉकडाउन की शुरुआत के बाद लोग अब सिर्फ आवश्यक सेवा का उपयोग करने के लिए ही घर से निकल पाएंगे. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह चुस्त और दुरुस्त हैं. वहीं, इस जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि लॉकडाउन को पूर्ण तरह सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन सजग और सतर्क है.

लॉकडाउन को लेकर लगातार मॉनिटरिंग

उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर कई मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए अनाधिकृत रूप से आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है. कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. बिहार सरकार के द्वारा निर्देश प्राप्त होने के बाद वैसे ही प्रक्रिया अपनाकर शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जा रहा है.

समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर पूरे बिहार में फिर से एक बार लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का असर शहर में सुबह से ही दिखने लगा है. एक तरफ जहां बस स्टैंड सुना पड़ा है तो दूसरी तरफ डीआरएम ऑफिस के काली मंदिर का भी कपाट बंद कर दिया गया है.

रेल यात्रियों के लिए ऑटो की व्यवस्था

लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी ने भी एक दिन पूर्व से ही तैयारी करते हुए माइक के जरिए सभी लोगों को सूचित करा दिया था. लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. सिर्फ आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन में छूट दिया गया है. बाकी चीजों को फिर से एक बार बंद कर दिया गया है. इस लॉकडाउन से रेल यात्रियों को दूर रखा गया है. उनके लिए शहर में ई-रिक्शा परिचालन को प्रतिबंधित नहीं किया गया है.

आवश्यक सेवाओं का मिलेगा लाभ

लॉकडाउन की शुरुआत के बाद लोग अब सिर्फ आवश्यक सेवा का उपयोग करने के लिए ही घर से निकल पाएंगे. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह चुस्त और दुरुस्त हैं. वहीं, इस जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि लॉकडाउन को पूर्ण तरह सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन सजग और सतर्क है.

लॉकडाउन को लेकर लगातार मॉनिटरिंग

उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर कई मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए अनाधिकृत रूप से आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है. कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. बिहार सरकार के द्वारा निर्देश प्राप्त होने के बाद वैसे ही प्रक्रिया अपनाकर शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.