समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा मतगणना ( Panchayat Elections Counting ) केंद्र के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद मतगणना केंद्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ इलाके में पैदल मार्च किया.
यह भी पढ़ें- मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा: पुलिस के पिटाई से फूटा युवक का सिर, जख्मी युवक ने पकड़ा पुलिस का कॉलर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रेवाड़ी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के समर्थक पुनर्मतगणना को लेकर आरटीआई महिला कॉलेज मतगणना केंद्र के बाहर धरना पर बैठ गए. पुलिस कर्मियों के सक्ती बरतने के बाद सभी ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव भी करने लगे. जिसमें तीन पुलिसकर्मी सहित एक पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल पुलिसकर्मीयो में सिपाही कुश कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, मोहम्मद शमीउद्दीन एवं कारी प्रसाद यादव शामिल है. इस घटना के बाद पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी सदर अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों के हाल-चाल को जाना.
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मानव सिंह ढिल्लों, सदर एसडीओ रविंद्र कुमार दिवाकर, सदर डीएसपी शहबान हबीब फाकरी भारी संख्या में पुलिस बल मंगाकर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस अधीक्षक अपने दल बल के साथ पूरे इलाके में पैदल मार्च किया. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
ये भी पढ़ें- जीती हुई प्रत्याशी को हारा घोषित करने पर जमकर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा