ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लोकतंत्र में 'आधी आबादी' की भूमिका अहम, आम चुनाव में पुरुषों से 10% ज्यादा की थी वोटिंग

इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में कुल 61.06 फीसदी वोट में पुरुषों का वोटिंग पर्सेंटेज जहां 56.04% रहा, वहीं महिला मतदाताओं का वोटिंग पर्सेंटेज 66.74% रहा, यानी करीब 10.7% ज्यादा.

उपचुनावों में आधी आबादी की भूमिका अहम
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:41 PM IST

समस्तीपुर: लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव के दौरान बीते कई आंकड़ों में मतदान में महिलाओं की भूमिका पुरुषों की तुलना में काफी बेहतर रही है. पिछले आंकड़ों के मद्देनजर अब ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या आम चुनाव की तरह ही उपचुनाव में भी विभिन्न दलों के दिग्गजों की हार-जीत में आधी आबादी की भूमिका अहम होगी.

मतदान प्रतिशत में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे
समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 03 हजार 005 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 561 के करीब है, तो वहीं महिला वोटरों की संख्या 6 लाख 97 हजार 404 है. पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या भले कम हो, लेकिन मतदान के दौरान वे पुरुषों की तुलना में काफी आगे रही हैं.

role of women in by-election
महिलाओं की भूमिका अहम

पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने की वोटिंग
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो इस सीट के लिए पुरुषों की तुलना में 26 हजार 230 ज्यादा महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट पर कुल 61.06 फीसदी वोट में पुरुषों का वोटिंग पर्सेंटेज जहां 56.04% रहा, वहीं महिला मतदाताओं का वोटिंग पर्सेंटेज 66.74% रहा, यानी करीब 10.7% ज्यादा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उपचुनावों में भी आधी आबादी की भूमिका अहम
यही नहीं जिले की दूसरी लोकसभा सीट उजियारपुर में भी पुरुषों की तुलना में 9.52 फीसदी अधिक महिलाओं ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया. एक बार फिर समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनावों में भी आधी आबादी की भूमिका अहम मानी जा रही है.

समस्तीपुर: लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव के दौरान बीते कई आंकड़ों में मतदान में महिलाओं की भूमिका पुरुषों की तुलना में काफी बेहतर रही है. पिछले आंकड़ों के मद्देनजर अब ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या आम चुनाव की तरह ही उपचुनाव में भी विभिन्न दलों के दिग्गजों की हार-जीत में आधी आबादी की भूमिका अहम होगी.

मतदान प्रतिशत में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे
समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 03 हजार 005 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 561 के करीब है, तो वहीं महिला वोटरों की संख्या 6 लाख 97 हजार 404 है. पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या भले कम हो, लेकिन मतदान के दौरान वे पुरुषों की तुलना में काफी आगे रही हैं.

role of women in by-election
महिलाओं की भूमिका अहम

पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने की वोटिंग
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो इस सीट के लिए पुरुषों की तुलना में 26 हजार 230 ज्यादा महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट पर कुल 61.06 फीसदी वोट में पुरुषों का वोटिंग पर्सेंटेज जहां 56.04% रहा, वहीं महिला मतदाताओं का वोटिंग पर्सेंटेज 66.74% रहा, यानी करीब 10.7% ज्यादा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उपचुनावों में भी आधी आबादी की भूमिका अहम
यही नहीं जिले की दूसरी लोकसभा सीट उजियारपुर में भी पुरुषों की तुलना में 9.52 फीसदी अधिक महिलाओं ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया. एक बार फिर समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनावों में भी आधी आबादी की भूमिका अहम मानी जा रही है.

Intro:लोकतंत्र के महापर्व के दौरान बीते कई आंकड़ों में , मतदान में महिलाओं की भूमिका पुरुषों की तुलना में काफी बेहतर रहा है । सवाल क्या इस उपचुनाव में भी विभिन्न दलों के दिग्गजों के जीत और हार में , आधी आबादी की भूमिका अहम होगी ।


Body:समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट की बात की जाए तो , यहां कुल मतदाताओं की संख्या जहां 1503005 है । इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 80561 के करीब है , वही महिला वोटरों की संख्या 697404 है । वैसे पुरुषों की तुलना में इन महिला मतदाताओं की संख्या भले कम हो , लेकिन मतदान के दौरान यह पुरुषों की तुलना में काफी आगे रही है । इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो , इस सीट के लिए पुरुषों की तुलना में 26230 ज्यादा महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । इस सीट पर कुल 61.06 फ़ीसदी वोट में पुरुषों का फीसदी जहां 56.04 रहा वंही महिला मतदाताओं का मतदान फीसदी 66.74 रहा है , यानी करीब 10.7 फ़ीसदी ज्यादा । यही नहीं इस जिले के दूसरे लोकसभा उजियारपुर में भी पुरुषों की तुलना में 9.52 फ़ीसदी अधिक महिला ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया । एक बार फिर जिले के समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा , सवाल क्या इस चुनाव में भी आधी आबादी की भूमिका अहम होगी ।

v/s ....


Conclusion:गौरतलब है की , सत्ता में भले ही आधी आबादी को वाजिब हक नही मिला हो , लेकिन लोकतंत्र के महापर्व के दौरान यह समाज को जरूर एक दिशा दे रही । वंही इनकी उपस्थिति यह भी बताने को काफी है की , इन्हें कमजोर न समझा जाये ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.