समस्तीपुर: लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव के दौरान बीते कई आंकड़ों में मतदान में महिलाओं की भूमिका पुरुषों की तुलना में काफी बेहतर रही है. पिछले आंकड़ों के मद्देनजर अब ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या आम चुनाव की तरह ही उपचुनाव में भी विभिन्न दलों के दिग्गजों की हार-जीत में आधी आबादी की भूमिका अहम होगी.
मतदान प्रतिशत में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे
समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 03 हजार 005 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 561 के करीब है, तो वहीं महिला वोटरों की संख्या 6 लाख 97 हजार 404 है. पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या भले कम हो, लेकिन मतदान के दौरान वे पुरुषों की तुलना में काफी आगे रही हैं.
पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने की वोटिंग
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो इस सीट के लिए पुरुषों की तुलना में 26 हजार 230 ज्यादा महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट पर कुल 61.06 फीसदी वोट में पुरुषों का वोटिंग पर्सेंटेज जहां 56.04% रहा, वहीं महिला मतदाताओं का वोटिंग पर्सेंटेज 66.74% रहा, यानी करीब 10.7% ज्यादा.
उपचुनावों में भी आधी आबादी की भूमिका अहम
यही नहीं जिले की दूसरी लोकसभा सीट उजियारपुर में भी पुरुषों की तुलना में 9.52 फीसदी अधिक महिलाओं ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया. एक बार फिर समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनावों में भी आधी आबादी की भूमिका अहम मानी जा रही है.