ETV Bharat / state

बंदूक की नोक पर समस्तीपुर के बंधन बैंक में लूट, मैनेजर पर हमला

समस्तीपुर के सिंघिया घाट स्थित बंधन बैंक में हथियारबंद बदमाशों ने जमकर लूटपाट (Loot In Samastipur) मचाई. इस दौरान बैंक में तोड़फोड़ भी गई और बेंक मैनेजर को भी मारकर घायल कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बंधन बैंक में लूट
बंधन बैंक में लूट
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 6:43 AM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र (Vibhutipur Police Station) के सिंघिया घाट स्थित बंधन बैंक (Robbery In Bandhan Bank At Samastipur) में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बंधन बैंक में आठ की संख्या में अपराधियों ने धावा बोला और 2,30000 लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे रोसरा थानाध्यक्ष और डीएसपी ने मामले की छानबीन की.

ये भी पढ़ेंः Samastipur Crime News: इंस्ट्राकार्ट कंपनी के दफ्तर में हथियारों के बल पर लाखों की लूट

बंदूक की नोक पर बैंक में लूटपाटः बैंककर्मियों के मुताबिक आठ की संख्या में आए अपराधियों ने बंदूक की नोक पर सभी कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट करनी शुरू कर दी. बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट करते हुए उनका मोबाइल भी छीन लिया और बैंक में तोड़फोड़ करने लगे. जब शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने ऐसा करने से मना किया तो बदमाशों ने किसी भारी वह मजबूत चीज से मैनेजर के सिर पर वार कर दिया, जिससे मैनेजर बैंक में ही जख्मी होकर गिर गए. इसके बाद लुटेरे बैंक में रखे करीब 2 लाख 30000 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.

बदमाशों ने सीसीटीवी को किया क्षतिग्रस्तः वहीं, जाते वक्त अपराधियों ने बैंक के सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना के बाद रोसरा डीएसपी और जिला पुलिस कप्तान हृदय कांत ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में जिला पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया की जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जख्मी मैनेजर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर लाया गया है.

"अपराधियों ने बैंक के सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका है. जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बैंक मैनेजर घायल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है"- हृदय कांत, एसपी

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र (Vibhutipur Police Station) के सिंघिया घाट स्थित बंधन बैंक (Robbery In Bandhan Bank At Samastipur) में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बंधन बैंक में आठ की संख्या में अपराधियों ने धावा बोला और 2,30000 लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे रोसरा थानाध्यक्ष और डीएसपी ने मामले की छानबीन की.

ये भी पढ़ेंः Samastipur Crime News: इंस्ट्राकार्ट कंपनी के दफ्तर में हथियारों के बल पर लाखों की लूट

बंदूक की नोक पर बैंक में लूटपाटः बैंककर्मियों के मुताबिक आठ की संख्या में आए अपराधियों ने बंदूक की नोक पर सभी कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट करनी शुरू कर दी. बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट करते हुए उनका मोबाइल भी छीन लिया और बैंक में तोड़फोड़ करने लगे. जब शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने ऐसा करने से मना किया तो बदमाशों ने किसी भारी वह मजबूत चीज से मैनेजर के सिर पर वार कर दिया, जिससे मैनेजर बैंक में ही जख्मी होकर गिर गए. इसके बाद लुटेरे बैंक में रखे करीब 2 लाख 30000 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.

बदमाशों ने सीसीटीवी को किया क्षतिग्रस्तः वहीं, जाते वक्त अपराधियों ने बैंक के सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना के बाद रोसरा डीएसपी और जिला पुलिस कप्तान हृदय कांत ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में जिला पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया की जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जख्मी मैनेजर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर लाया गया है.

"अपराधियों ने बैंक के सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका है. जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बैंक मैनेजर घायल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है"- हृदय कांत, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.