समस्तीपुर: जिले में जमीन रजिस्ट्री में होने वाला खर्च बढ़ने वाला है. जिला अवर निबंधन कार्यालय शहरी और ग्रामीण इलाकों में मिनिमम वैल्यू रजिस्टर पुनरीक्षण में जुट गया है. पुनरीक्षण के बाद नई दरें संभवत: अप्रैल महीने से लागू कर दी जाएंगी.
पांच साल बाद एमवीआर पुनरीक्षण
जिले के ग्रामीण इलाकों में आठ और शहरी क्षेत्रों में पांच वर्षों बाद एमवीआर का पुनरीक्षण शुरू किया गया है. जिला अवर निबंधन कार्यालय पहले चरण में शहरी क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों के आंकलन में जुटा है. जानकारी के अनुसार, इसके तहत जमीन का बाजार मूल्य और सरकारी मूल्य में बड़े स्तर पर अंतर का आंकलन किया जा रहा है. जानकारी इस बावत भी है कि एमवीआर मूल्यांकन के बाद नई दरें अप्रैल में प्रभावी हो सकती हैं.
![एमवीआर पुनरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-jile-me-mahngi-hogi-jamin-rajistri-pkg_23032021151252_2303f_1616492572_613.jpg)