समस्तीपुर: जिले में बीते कुछ दिनों से अगलगी की घटना में तेजी आई है. भीषण आग पछुआ हवा की वजह से लग रही है. मौसम विभाग पूसा के अनुसार अगले 48 घंटे तक पछुआ हवा से राहत नहीं मिलने वाली है. इसलिए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.
जिले में बीते कुछ दिनों से आगलगी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. हजारों एकड़ गेंहू का खेत, सैंकड़ों घर पिछले कुछ दिनों में जलकर राख हो गए. पछुआ हवा से आग की घटना की संभावना बढ़ जाती है. पूसा एग्रीकल्चर मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के के अनुसार अगले दो दिनों तक पछुआ हवा तेज रहेगी. उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है. साथ ही जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है.
गांव में लोग बरतें ज्यादा सावधानी
वहीं, अगले 48 घंटे में सापेक्ष आद्रता सुबह में 40 से 50 प्रतिशत और दोपहर में 20 प्रतिशत तक रह सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. बता दें कि गांव में किसान इस समय गेंहू कटनी और उसके दौनी में ज्यादा सावधानी बरतें. 11 बजे बाद खाना बनाने और चूल्हा आदि जलाने से बचें.