समस्तीपुर: हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से राजकुमार राय ने जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं दूसरी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही यह सीट चर्चा में आ गई है.
हैट्रिक लगाने के उद्देश्य से दिया टिकट
चुनावी दौरे के शुरुआत में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि तेज प्रताप के खिलाफ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को जेडीयू मैदान में उतार सकती है. लेकिन आखिरकार नीतीश कुमार ने पिछले दो टर्म से यहां के विधायक रहे राजकुमार राय पर ही भरोसा जताया और उन्हें हैट्रिक लगाने के उद्देश्य से टिकट दिया.
सुख-दुख में साथ रहने की कही बात
कोविड महामारी के बीच नामांकन के दौरान रोसड़ा अनुमंडल के आसपास काफी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं नामांकन के बाद राजकुमार राय के समर्थकों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे स्थानीय है और लंबे समय से इलाके के लोगो के सुख-दुख में साथ रहेंगे.