समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में महिला डॉक्टर के साथ छेडखानी का मामला (Prisoner Molested Female Doctor In Samastipur) सामने आया है. जिले के दलसिंहसराय उपकारा में बंदी का इलाज करने गई महिला डॉक्टर के साथ एक बंदी ने छेड़खानी की. घटना की जानकारी के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद समस्तीपुर के सिविल सर्जन एसके चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दलसिंहसराय के डीएसपी और एसडीओ से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है. हालांकि उपकारा अधीक्षक ने बताया है कि बंदी बीमार था जिस कारण संभव है, उसका हाथ इधर-उधर हो गया होगा क्योंकि जिस समय छेड़खानी की बात कही जा रही है उस समय पर्याप्त मात्रा में वहां पर फोर्स भी उपलब्ध थी.
ये भी पढे़ं- छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को 9 साल के बेटे के सामने चलती ट्रेन से फेंका, मौत
महिला डॉक्टर के साथ कैदी ने की छेड़खानी : घटना के संबंध में बताया गया है कि बंदियों के बीमार होने की सूचना पर जेल में प्रतिनियुक्त डॉक्टर शनिवार को दलसिंहसराय उपकारा में महिला बंदियों की जांच करने के लिए गए थी. इसी दौरान शिवम कुमार नामक एक बंदी के बीमार होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस के साथ उक्त बंदी को देखने के लिए जेल पहुंची महिला डॉक्टर को भेजा गया. बताया गया है कि जब महिला डॉक्टर बंदी की जांच कर रही थी तो इसी दौरान उक्त बंदी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इस घटना से नाराज होकर वह तुरंत ही जेल से बाहर निकल गई और पूरे मामले की जानकारी सिविल सर्जन को दी.
'यह घटना निंदनीय है. चुकी डॉक्टर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जेल के अंदर बंदियों को देखने के लिए जाते हैं. अगर उनके साथ दुर्व्यवहार होता है तो फिर बीमार कैदी की इलाज कैसे संभव हो पाएगा. इस मामले को लेकर दलसिंहसराय के डीएसपी और एसडीओ को सूचना दी गई है और जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा गया है.' - एसके चौधरी, सिविल सर्जन
'आज बंदी के बीमार होने की सूचना पर महिला डॉक्टर आई थी. उन्हें पुलिस की सुरक्षा में बंदियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए भेजा गया था. जिस बंदी पर छेड़खानी का आरोप लगाया जा रहा है, वो बंदी गंभीर रूप से बीमार है. संभव है बीमारी की स्थिति में उसके हाथ महिला डॉक्टर के शरीर से सटा होगा. जिसको लेकर वो छेड़खानी का आरोप लगा रही हैं हालांकि छेड़खानी जैसी घटना जेल के अंदर नहीं हुई है.' - स्नेह लता, उपाधीक्षक, दलसिंहसराय उपकारा
पीड़ित डॉक्टर का बंद है मोबाइल : मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. जिस कारण उनके पक्ष को नहीं जाना जा सका है. इस मामले पर सिविल सर्जन गंभीर दिख रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि इस घटना से दूसरे बंदियों का इलाज प्रभावित नहीं होगा.